×

एक बार फिर ICC के निशाने पर आए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, बैट से हटवाया गया स्टीकर

Usman khawaja Bat Sticker: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान आईसीसी ने उस्मान ख्वाजा को नहीं दी थी इजाजत

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 2, 2024 10:54 PM IST

वेलिंगटन. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा एक बार फिर विवादों में हैं. ख्वाजा के बल्ले पर ब्लैक डव स्टीकर को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच से हटाने को मजबूर होना पड़ा. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में इस स्टीकर को लगाने का अनुरोध आईसीसी ने खारिज कर दिया था.

वेलिंगटन टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार सुबह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान ख्वाजा का बल्ला टूट गया. जिसके बाद नया बल्ला मंगाया गया. मैट रेनशॉ जिस बल्ले को लेकर पहुंचे, उस पर ब्लैक डव स्टीकर (जैतून की शाखा को पकड़े हुए कबूतर के चित्र) लगा था. इस बल्ले को लगे स्टिकर को पहले हटाया गया, उसके बाद ही ख्वाजा ने बल्लेबाजी की.

ख्वाजा हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके और दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हो गए. ख्वाजा ने पहली पारी में 33 रन की पारी खेली थी.

पाकिस्तान सीरीज के दौरान भी नहीं मिली थी अनुमति

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कबूतर का चित्र लगाने के ख्वाजा के अनुरोध को खारिज कर दिया, इसे राजनीतिक विरोध कहा. इसके बावजूद, ख्वाजा ने अपने नेट सत्र के दौरान इसे पहनना जारी रखा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने इस्लामाबाद में पैदा हुए खिलाड़ी को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है, इस अनुभवी खिलाड़ी की खेल की सर्वोच्च संस्था द्वारा फिर से निंदा की गई जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच के दौरान काली पट्टी पहनी थी.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया 369 रन का लक्ष्य

वेलिंगटन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 164 रन पर सिमट गई. ग्लेन फिलिप्स ने पांच विकेट चटकाए. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 369 रन का लक्ष्य रखा है, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 111 रन बनाए हैं. टॉम लैथम (08), विल यंग (15) और केन विलियमसन (09) पवेलियन लौट चुके हैं. रचिन रविंद्र (56 रन नाबाद) और डेरेल मिचेल (12 रन नाबाद) न्यूजीलैंड को मैच में बनाए रखा है. न्यूजीलैंड को अभी जीत के लिए 258 रन बनाने हैं.