Akhilesh Tripathi
पत्रकारिता में करियर की शुरुआत आर्यन टीवी (पटना) से हुई, फिर ईनाडु डिजीटल (ईटीवी हैदराबाद) में लगभग एक साल का ...Read More
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 26, 2024 6:53 PM IST
Vaibhav Suryavanshi age controversy: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को लेकर खूब चर्चा हो रही है. 13 साल के इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है. हालांकि मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी उम्र को लेकर विवाद मचा है. सोशल मीडिया फैंस वैभव सूर्यवंशी के पुराने वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने साल 2023 में अपनी उम्र 14 साल होने की बात कही थी.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र को लेकर बात कर रहे हैं. इस वीडियो में वैभव सूर्यवंशी खुद अपनी उम्र 14 साल बता रहे हैं.
IPL AGE FRAUD ALERT 🚨🚨🚨
— HELL (@SRK_Arlo) November 25, 2024
#VaibhavSuryavanshi is 15 Year's old not 13 Year's old@IPL and @BCCI
Should take some Action on his parents
#TATAIPLAuction #TATAIPL @rajasthanroyals #RR pic.twitter.com/D45J5GYO5g
Vaibhav Suryavanshi was 14 years old last year, but one year later he did reverse ageing and became 13 years old 🫡 pic.twitter.com/9UTfrsd9Dj
— sohom (@AwaaraHoon) November 25, 2024
पिछली साल BPL में Vaibhav Suryavanshi 14 साल का था इस बार IPL में 13 साल का रह गया है।
— Risky Yadav (@riskyyadav41) November 25, 2024
33 साल के इफ्तिकार चाचा का Competitor मिल गया है।😂#TATAIPLAuction #IPLAuction#IPLauctions2025 #AUSvIND pic.twitter.com/mOLaP93u7h
टीवी 9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने बताया कि BCCI को सर्टिफिकेट की उम्र से कोई मतलब नहीं होता. बीसीसीआई खिलाड़ी का मेडिकल टेस्ट कराती है और उसकी बोन टेस्टिंग कराकर उम्र का पता लगाती है, कोच के मुताबिक, वैभव जब 9 साल के थे तब BCCI ने उनकी बोन टेस्टिंग की थी. बोन टेस्टिंग में उनकी उम्र एक साल ज्यादा यानी 10 साल 2 महीने या 4 माह थी, इसके अनुसार साल 2023 में वैभव ने जो इंटरव्यू में उम्र बताई थी वो बोन टेस्टिंग की उम्र के आधार पर ही बताई होगी.
वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जोरदार संघर्ष हुआ था. दोनों टीमों ने इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए जमकर बोली लगाई, मगर आखिरकार बाजी राजस्थान रॉयल्स के नाम रही. राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में उन्हें अपने नाम किया. वह आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.