×

IPL Auction 2025: बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी बने करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लगाई बोली

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं और महज 13 साल की उम्र में कई बड़े रिकॉर्ड बनाया है. 12 साल की उम्र में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 25, 2024 8:50 PM IST

Vaibhav suryavanshi: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का जलवा देखने को मिला. इस युवा खिलाड़ी को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने जमकर बोली लगाई. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच उन्हे खरीदने को लेकर जमकर भिड़ंत देखने को मिली और बाजी मारी राजस्थान रॉयल्स ने. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ की बोली लगाकर वैभव सूर्यवंशी को अपने नाम किया. वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं.

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं और महज 13 साल की उम्र में कई बड़े रिकॉर्ड बनाया है. 12 साल की उम्र में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी 12 साल की उम्र में बिहार की ओर से वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलते हुए पांच मैचों में 400 रन बनाए थे.

अंडर 19 एशिया कप टीम में मिली है जगह

वैभव सूर्यवंशी को आगामी अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है,. जिसका आयोजन इस महीने के आखिरी में होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 30 नवंबर को करेगी.

TRENDING NOW

उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 पारी में 100 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 41 रन का है. एक टी-20 मैच में उनके नाम 13 रन है. अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार शतक जड़कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.