×

IPL 2024: वरूण चक्रवर्ती ने माना, पिच को भांपने में हमसे हुई गलती

चेन्नई की टीम तीन जीत और छह अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं कोलकाता की टीम भी इतने अंकों लेकिन बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है. अब कोलकाता को अपने घरेलू मैदान पर लगातार पांच मैच खेलने हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 9, 2024 5:11 PM IST

चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में पिच को सही ढंग से पढ़ नहीं पाने का खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ा . पिछले दो मैचों की तुलना में इस मैच की पिच अलग थी . केकेआर नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी जिसे चेन्नई ने 14 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया .

चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने जब विकेट को देखा तो यह सपाट लगा लेकिन यह पूरी तरह से अलग था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पिच को बेहतर भांप सकते थे क्योंकि शुरूआत में यह धीमी थी . गेंद से संपर्क करना कठिन था लेकिन मुझे लगा कि 160 का स्कोर ठीक रहता . इसके अलावा ओस भी थी . शिवम दुबे को जो मैने आखिरी ओवर डाला , उससे काफी फर्क पड़ा क्योंकि मैं गेंद पर पकड़ नहीं बना पा रहा था.’’

सबसे किफायती रहे चक्रवर्ती

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हर बल्लेबाज के लिये योजना बनाई थी लेकिन अहम बात उन पर अमल करना था. हर टीम में कुछ बल्लेबाजों का दबदबा रहता है जिन पर रोक लगानी होती है.’’ चेन्नई के घर में सात विकेट से मिली हार केकेआर की इस सीजन की पहली हार थी. चक्रवर्ती एक भी विकेट लेने में असफल रहे. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन दिए लेकिन विकेट नहीं झटक सके. उन्होंने कहा, “हमारे पास हर बल्लेबाज के लिए योजनाएं हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात उन्हें क्रियान्वित करना है. हर टीम में कुछ बल्लेबाज हावी रहेंगे और आपको उनका मुकाबला करने का तरीका ढूंढना होगा.”

सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को भी लगा कि इस पिच पर स्ट्रोकप्ले कठिन था. उन्होंने कहा, “पिछले दो मैचों में विकेट वास्तव में अच्छे थे. यह वास्तव में बल्ले पर अच्छा आया और हम अपने शॉट्स खेलते रहे. गायकवाड़ ने कहा, “(इस खेल में), दूसरी पारी में गेंद थोड़ी पकड़ में थी और कुछ मात्रा में ओस भी थी. मेरा मानना है कि अचानक हुए मौसम में बदलाव, बहुत अधिक नमी और ओस ने इसमें भूमिका निभाई.”

TRENDING NOW

कप्तान ने कबूली गलती

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी मैच के बाद कहा कि उनकी टीम पिच और परिस्थितियों को ठीक से पढ़ने में नाकाम रही. उन्होंने कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमसे विकेट को पढ़ने में चूक हुई. हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे हम आगे नहीं ले जा पाए. हम लगातार विकेट खोते रहे और पावरप्ले के बाद इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं रह गया. वे लोग परिस्थितियों से अधिक परिचित थे और उन्होंने अपनी योजनाओं के अनुसार गेंदबाजी की. इस पिच पर हमारे बिग हिटर्स के लिए पहली ही गेंद से लंबे हिट मारना आसान नहीं था, हालांकि हम इस मैच से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे.”