×

Venkatesh Prasad को याद आया 1996 वर्ल्ड कप, बोले आमिर सोहेल को मैंने कहा था- #IndiraNagarkaGunda गुंडा हूं मैं

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे 'इंदिरा नगर का गुंडा' पर वेंकटेश प्रसाद ने भी मजे लिए हैं. प्रसाद ने कहा कि मैंने भी यह 1996 वर्ल्ड कप में आमिर सोहेल से कहा था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 11, 2021 2:49 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘इंदिरा नगर का गुंडा’ खूब ट्रेंड कर रहा है. आखिर हो भी क्यों न. इस बार गुंडा बनने की बात मिस्टर कूल ‘राहुल द्रविड़’ (Rahul Dravid) जो कर रहे हैं. अब इस रेस में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) भी कूद गए हैं. उन्होंने कहा कि 1996 वर्ल्ड कप में मैंने भी पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सोहेल को यही कहा था कि इंदिरा नगर का गुंडा (#IndiraNagarkaGunda) हूं मैं.

बता दें 1996 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें क्वॉर्टर फाइनल मैच में आमने-सामने थीं. यहां पाकिस्तानी पारी के 15वें ओवर में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज आमिर सोहेल (Aamir Sohail) ने प्रसाद की एक गेंद पर जबरदस्त चौका जड़ दिया था. इस चौके के बाद सोहेल उन्हें बल्ला दिखा रहे थे कि अब उनकी खैर नहीं और हर गेंद पर वह ऐसे ही करारे प्रहार करेंगे.

https://twitter.com/venkateshprasad/status/1381098756045611009?s=20

लेकिन अगली ही गेंद पर प्रसाद ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. हर भारतीय खेल प्रेमी के दिल में यह लम्हा आज भी तरोताजा है. अब प्रसाद ने एक ट्वीट के जरिए यह बताया है कि सोहेल से वह चौका खाने के बाद जब सोहेल उन्हें चिढ़ा रहे थे तो उन्होंने उनसे क्या कहा था. प्रसाद ने इस क्षण की दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘14.5 ओवर में मैंने सोहेल से यही कहा था कि इंदिरा नगर का गुंडा हूं मैं.’ इसके साथ ही उन्होंने एक मुस्कुराने वाला इमोजी भी इस्तेमाल किया है.

https://twitter.com/venkateshprasad/status/1381114876190285824?s=20

हालांकि एक पाकिस्तानी पत्रकार को प्रसाद की यह चुटकी नागवार गुजरी. उन्होंने प्रसाद के इस ट्वीट पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. उन्होंने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘प्रसाद के करियर की एकमात्र उपलब्धि.’ प्रसाद ने भी इस पत्रकार को आईना दिखाने में देर नहीं लगाई. उन्होंने उसके ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘नहीं नजीब भाई. कुछ उपलब्धियां बाद के लिए भी बचाकर रखी थीं. उसके बाद इंग्लैंड में हुए अगले ही वर्ल्ड कप में, मैंने पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में 5/27 झटके और तब वे 228 रन भी नहीं बना पाए थे. भगवान आपका भला करे.’

https://twitter.com/sing_amardeep/status/1381117493347901444?s=20

TRENDING NOW

बता दें हाल ही में राहुल द्रविड़ ने एक एड शूट किया है, जिसमें वह ट्रेफिक जाम में फंसे हुए हैं और फिर गाड़ियों के शीशे तोड़ रहे हैं. इसके बाद द्रविड़ गाड़ी की छत से बाहर निकलकर यह ऐलान कर रहे हैं- ‘इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं.’ तभी से सोशल मीडिया पर #IndiraNagarkaGunda नाम से कई मीम चल रहे हैं.