×

विदर्भ ने बनाया इरानी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर

28 साल पहले बने 737 रन के स्‍कोर को विदर्भ ने 800 रन बनाकर तोड़ा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 17, 2018 6:02 PM IST

विदर्भ और शेष भारत के बीच खेले जा रहे इरानी ट्रॉफी में एक के बाद एक नए-नए रिकॉर्ड बनते ही जा रहे हैं। विदर्भ की तरफ से खेलते हुए पहले वसीम जाफर ने इरानी ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इस सीरीज के दौरान ही वो घरेलू क्रिकेट में 18 हजार रन बनाने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बन गए और अब एक और नया कीर्तिमान स्‍थापित करते हुए विदर्भ ने इरानी ट्रॉफी के इतिहास का एक पारी में सबसे बड़ा स्‍कोर बना डाला है।

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम ने शेष भारत के खिलाफ 800 रन का स्‍कोर खड़ा कर डाला। इसके बावजूद भी शेष भारत की टीम विदर्भ को ऑल आउट नहीं कर पाई। सात विकेट खो चुके विदर्भ को अंत में अपनी पारी घोषित करनी पड़ी। इसके साथ ही विदर्भ ने इरानी ट्रॉफी के इतिहास का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले शेष भारत ने 1990 में बंगाल के खिलाफ नागपुर में खेले गए मैच में 737 रन बनाए थे।

इस मैच में वसीम जाफर अपने तिहारे शतक से चूक गए। उन्‍होंने 431 गेंदो पर 286 रन बनाए। ये पूरा सीजन विदर्भ की टीम के लिए काफी अच्‍छा रहा है। विदर्भ बीते दिनो खत्‍म हुए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट पर पहली बार कब्‍जा करने में सफल रहा। वसीम जाफर की धमाकेदार बल्‍लेबाजी के दम पर उसने दिल्‍ली को हराकर। विदर्भ की टीम में फैज फजल, जाफर, गणेश सतीश, रजनीश गुरबानी, संजय रामास्वामी, सिद्धार्थ कौल, अक्षय वाखारे जैसे खिलाड़ी हैं। रणजी ट्रॉफी मुकाबले में सबसे कमजोर टीम मानी जा रही विदर्भ ने इन खिलाड़ियों की मदद से सबको चौका दिया और अंत में विजेता बनकर सामने आई।

इरानी ट्रॉफी चौथे दिन की मैच रिपोर्ट

चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक शेष भारत की टीम ने 77 ओवरों में 236 रन बना लिए हैं। हालांकि इस स्‍कोर तक पहुंचने में उन्‍हें अपने छह विकेट खोने पड़े। मैदान पर जयंत यादव 62 और जीएच विहारी 81 रन बनाकर खेल रहे हैं। ओपनिंग में आए पृथ्‍वी शाह ने 64 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली है और आदित्‍य ठाकरे की गेंद पर कैच आउट हो गए। रविकुमार समर्थ और श्रीकर भरत मैच में अपना खाता न भी नहीं खोल पाए। दोनों शून्‍य के स्‍कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। 90 के स्‍कोर पर ही शेष भारत ने चौथे विकेट के रूप में करुण नायर और पांचवे विकेट के रूप में श्रीकर भरत को खो दिया। टीम के 98 रन के स्‍कोर पर रविचंद्रन अश्विन का विकेट खोने के बाद शेष भारत की पारी को जयंत यादव और जीएच विहारी ने संभाला। दोनों के बीच में अबतक 138 रन की साझेदारी हो चुकी है।

TRENDING NOW