×

VIDEO: कैच पकड़ने के चक्‍कर में बेन कटिंग के माथे पर लगी गेंद, खून से लथपथ लौटे पवेलियन

मैच में बने कटिंग की टीम ब्रिसबेन हीट को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 10, 2019 9:12 PM IST

बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न रेनेगेडस के बीच मैच के दौरान गुरुवार को कुछ ऐसा जो कोई भी क्रिकेट फेन पसंद नहीं करेगा। दरअसल, कैच लपकने की कोशिश कर रहे बेन कटिंग के माथे पर गेंद जाकर लग गई और वो मैदान में ही खून से लथपथ नजर आए।

बेन कटिंग की टीम ब्रिसबेन हीट को इस मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ब्रिसबेन ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 144 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा कर रही मेलबर्न की टीम ने 15.4 ओवरों में ही महज दो विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्‍य को बना लिया।

बेन कटिंग ने बल्‍लेबाजी के दौरान दो चौकों और एक छक्‍के की मदद से 10 गेंद पर 20 रन बनाए। ब्रिसबेन की टीम फील्डिंग के लिए आई तो पहले ही ओवर में कटिंग इस घटना का शिकार हो गए। जेम्‍‍‍स पैटिंसन की गेंद पर मार्कस हैरिस ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। गेंद ठीक से बल्‍ले पर नहीं आई। मिडविकेट के पास बेन कटिंग कैच पकड़ने के लिए बॉल के नीचे आ गए। बॉल उनकी उंगलियों के बीच में से निकलते हुए माथे पर जा लगी।

बॉल लगने के कारण कटिंग के माथे से खून निकलने लगा। वो तुरंत ही फील्‍ड से बाहर चले गए। हालांकि चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं थी। छह ओवरों के बाद वो एक बार फिर मैदान पर फील्डिंग के लिए आ गए।