×

वीडियो: क्रिस गेल ने विराट कोहली, अमिताभ बच्चन और एबी डीविलियर्स को किया चैलेंज

गेल ने महानायक अमिताभ बच्चन भारतीय रन मशीन विराट कोहली के अलावा साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को 'चैंपियन' गाने पर डांस करने का चैलेंज दिया है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 3, 2016 5:34 PM IST

क्रिस गेल ने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और अमिताभ बच्चन को चैंपियन डांस करने का चैलेंज दिया है © IANS
क्रिस गेल ने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और अमिताभ बच्चन को चैंपियन डांस करने का चैलेंज दिया है © IANS

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने महानायक अमिताभ बच्चन भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को एक अनोखा चैलेंज दिया है। क्रिस गेल ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होने अमिताभ बच्चन, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को मशहूर गाने ‘चैंपियन’ पर डांस करने का चैलेंज दिया है। इस गाने में किया गया डांस काफी पॉपुलर हो चुका है। सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ जीत के बाद डैरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल इस गाने पर जमकर डांस किया था और खूब मस्ती करते हुए विश्व कप फाइनल में पहुंचने का जश्न मनाया था। ALSO READ: वीडियो:’चैंपियन’ गाने पर जमकर थिरकी फ्लाइट अटेंडेंट्स

गौरतलब है कि ‘चैंपियन’ गाना वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने गाया है और ये गाना डांस की वजह से काफी सुर्खिया भी बटोर रहा है। ड्वेन ब्रावो और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आजकल अक्सर ही इस गाने की धुन पर थिरकते दिख जाते हैं। ब्रावो ने क्रिस गेल को इस गाने पर डांस करने का चैलेंज दिया था जिसको पूरा करने के बाद गेल ने विराट कोहली, अमिताभ बच्चन और एबी डीविलियर्स को इस चैलेेंज के लिए नॉमिनेट किया।

Accepted your challenge @djbravo47 now I nominate @amitabhbachchan @virat.kohli @abdevilliers17 #Champion

Posted by Chris Gayle-SPARTAN on Saturday, April 2, 2016

ब्रावो ने गेल के साथ साथ भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को इस गाने पर डांस करने की चुनौती दी थी। हरभजन ने ब्रावो के इस गाने पर डांस का चैलेंज को स्वीकार किया और अपने अंदाज में ‘चैंपियन’ गाने पर डांस किया। फिलहाल अभी दर्शकों को विराट कोहली, अमिताभ बच्चन और एबी डीविलियर्स के चैंपियन डांस का इंतजार है। फिलहाल ये गाना वेस्टइंडीज खिलाड़ियों और दर्शकों के दिमाग में छाया हुआ है।

Video 1: The #Champion @harbhajan3 has accepted the #ChampionDance challenge. He has challenged his 3 champions: @sachintendulkar @virat.kohli and his wife @geetabasra

A video posted by Dwayne Bravo (@djbravo47) on

TRENDING NOW