×

क्रिकेट मैच के दोरान बड़ा हादसा, मैदान पर हो गई खिलाड़ी की मौत

केरल में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - December 17, 2017 6:22 PM IST

© AFP
© AFP

क्रिकेट के मैदान से हिलाने वाली खबर है। केरल में लोकल मैच के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई। कसारगॉड में खेले जा रहे मुकाबले में तब मातम छा गया जब गेंदबाजी करने के दौरान रनअप लेते वक्त गेंदबाज की मौत हो गई। माना जा रहा है कि गेंदबाज को कार्डिक अरैस्ट (दिल की गति का रुक जाना) हुआ जिसके कारण मैदान पर ही उसकी मौत हो गई। ‘न्यूज 9’ के पास हादसे का वीडियो है और ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गेंदबाज पद्मनाभ गेंदबाजी करने के लिए तैयार होता है। जैसे ही वो रनअप लेता है, वैसे ही अंपायर के पास पहुंचते ही अचानक वो मैदान पर गिर जाता है। इसके बाद अंपायर उसे उठाने की कोशिश करते हैं। तब तक सारे खिलाड़ी भी उस गेंदबाज के पास पहुंच जाते हैं। हर कोई उसे उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो खिलाड़ी उठ नहीं पाता। कहा जा रहा है कि गेंदबाजी की मौत की एफआईआर करा दी हई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-3rd-odi-ms-dhoni-produces-yet-another-lightning-stumping-to-dismiss-upul-tharanga-670653″][/link-to-post]

TRENDING NOW

आपको बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर इस तरह का ये कोई पहला हादसा नहीं है। इस तरह के कई हादसे क्रिकेट के मैदान पर होते रहते हैं। साल 2015 में कोलकाता में भी ठीक इसी तरह का हादसा हुआ था जिसमें खिलाड़ी की मौत हो गई थी। लोकल मैच के दौरान बंगास का क्रिकेटर अंकी केशरी साथी खिलाड़ी से टकरा गया था। हादसे के बाद खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था।

Tags: