×

WATCH : आत्मविश्वास से ओतप्रोत तीसरे T20 के लिए हैमिल्टन पहुंची कोहली एंड कंपनी

5 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 27, 2020 5:26 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर धमाकेदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने शुरुआती दो टी20 मुकाबले जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा.

NZ के विकेटकीपर बल्‍लेबाज का बड़ा बयान, ‘बुमराह की गेंद पर शॉट लगाना मुश्किल’

कोहली एंड कंपनी सोमवार को हैमिल्टन पहुंच गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ऑफिशियल टिवटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी टूर बस से नीचे उतरकर होटल के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ऑकलैंड में दूसरे टी20 में 7 विकेट से जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट पर 132 रन पर ही रोक दिया था. रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जडेजा ने 18 रन पर 2 विकेट जबकि बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर एक विकेट निकाला था.

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज: मैक्ग्रा

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने केएल राहुल के 50 गेंदों पर खेली गई नाबाद 57 रन की पारी के दम पर 15 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था. श्रेयस अय्यर ने राहुल का भरपूर साथ निभाया था. श्रेयस को 33 गेंदों पर 44 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

TRENDING NOW

इससे पहले टीम इंडिया ने ऑकलैंड में ही खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पराजित किया था. यदि टीम इंडिया हैमिल्टन में भी जीत का क्रम जारी रखने में सफल रहती है तो वह न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 सीरीज जीतने में सफल होगी. इस सीरीज से पहले भारत ने न्यूजीलैंड में कुल 5 टी-20 मैच खेले थे जिनमें से उसे सिर्फ 1 में जीत मिली थी लेकिन मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया ने लगातार दो टी20 जीतकर इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.