×

VIDEO: शतक से पहले पारी घोषित किए जाने पर भड़के स्टार्क, पटका बल्ला

मिशेल स्टार्क ने न्यू साउथ वेल्स के लिए तस्मानिया के खिलाफ मैच में 86 रनों की नाबाद पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - November 10, 2020 3:11 PM IST

कप्तान के पारी घोषित करने की वजह से अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक लगाने से चूके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने बल्ला पटक इस फैसले पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

मामला तस्मानिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच एडिलेड में खेले जा रहे शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के आठवें मैच का है। पहली पारी में मात्र 64 रन पर ऑलआउट होने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी न्यू साउथ वेल्स टीम की ओर से खेलते हुए स्टार्क ने 132 गेंदो पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली।

पारी की शुरुआत में निक लारकिन, मोइसिस हैनरीक्स और सीन एबॉट ने शतकीय पारियां खेले थी और स्टार्क भी 100 कां आंकड़ा छूने के करीब थे लेकिन कप्तान पीटर नेविल के 522/6 के स्कोर पर पारी घोषित करने के फैसले की वजह से स्टार्क शतक पूरा नहीं कर सके, जिससे ये तेज गेंदबाज काफी नाराज हुआ।

TRENDING NOW

पारी खत्म होने के बाद पवेलियन की तरफ लौटते हुए स्टार्क ने गुस्से में अपना पहला जमीन पर पटक दिया। क्रिकेट डॉट ऑस्ट्रेलिया डॉट कॉम ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस घटना का वीडियो भी पोस्ट किया, जहां स्टार्क बल्ला पटकते हुए दिख रहे हैं।