This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: उस्मान ख्वाजा को एशेज जीत के जश्न का हिस्सा बनाने के लिए कप्तान पैट कमिंस ने स्टेज से हटवाई शैंपेन की बोतलें, फैंस का दिल जीता
पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने होबार्ट टेस्ट में 146 रन से जीत हासिल कर इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से एशेज जीती।
Written by India.com Staff
Last Published on - January 17, 2022 9:34 AM IST

होबार्ट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 146 रनों से शानदार जीत हासिल करने के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने 4-0 से एशेज सीरीज भी अपने नाम की। ट्रॉफी हाथ में लेने के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने शैंपेन उड़ाकर साथी खिलाड़ियों के साथ जीत का जश्न मनाया जो कि क्रिकेट जगत में बेहद आम बात है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी टीम के उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को इस जश्न का हिस्सा बनाने के लिए जो किया वो ना केवल नया बल्कि तारीफ के काबिल है।
दरअसल इस्लाम धर्म को मानने की वजह से ख्वाजा शैंपेन के छिड़काव वाले जश्न के दौरान स्टेज से नीचे उतकर अपनी टीम से दूर खड़े हो गए। जब कमिंस ने ये देखा तो उन्होंने तुरंत ख्वाजा को वापस बुलाया और बाकी खिलाड़ियों को शैंपेन बोटल हटाने के लिए कहा ताकि ख्वाजा बिना किसी परेशान के जश्न का हिस्सा बन सकें।
Usman Khawaja had to miss part of the celebrations earlier today as alcohol was present but Pat Cummins made sure he was called over and the drinks put aside pic.twitter.com/ixFdUsbWWv #AUSvENG #Cricket
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) January 16, 2022
एशेज सीरीज के दौरान सिडनी टेस्ट के जरिए टेस्ट प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे ख्वाजा ने उस मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ होबार्ट में होने वाले आखिरी एशेज टेस्ट में अपनी जगह पक्की की। हालांकि पांचवें टेस्ट में वो खास कमाल नहीं कर सके लेकिन कमिंस की अगुवाई वाले गेंदबाजी अटैक के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 146 रन के अंतर से हराया।
कप्तान कमिंस के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। वहीं कई पूर्व दिग्गजों ने कमिंस की तारीफ की है। बता दें कि बतौर कप्तान कमिंस की ये पहले एशेज सीरीज थी। चूंकि ऑस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने सीरीज शुरू होने से ठीक पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस का रुख किया।
एशेज सीरीज शुरू होने से पहले, पिछले साल के अंत में, ख्वाजा ने एबीसी से बातचीत में कहा था कि उनके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ खुद की पहचान करना काफी मुश्किल रहा है क्योंकि उनकी पृष्ठभूमि और अनुभव बाकी खिलाड़ियों से बेहद अलग था।
TRENDING NOW
उन्होंने कहा, “मैंने ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करने के लिए एक छोटे बच्चे के रूप में संघर्ष किया क्योंकि मुझे अपने और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच कोई संबंध नहीं दिख रहा था। मुझे लगा जैसे वो पूरी तरह से अलग थे, श्वेत-वर्चस्व वाले, वीबी-पीने वाले लैरीकिन्स। मैं वास्तव में लंबे समय तक पश्चिमी सिडनी में इन सब चीजों से संघर्ष कर रहा था।”