×

VIDEO: शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में 4 विकेट लेकर बनाया नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

शाहीन अफरीदी अब T20 क्रिकेट की पारी के पहले ओवर में 4 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 1, 2023 8:53 AM IST

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इंग्लैंड की धरती पर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. अफरीदी ने अब T20 क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया है. विटालिटी T20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशर की तरफ से खेल रहे अफरीदी ने पहले ही ओवर में वार्विकशर के खिलाफ 4 विकेट लेकर बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. T20 क्रिकेट के इतिहास में पहले ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए हैं. अफरीदी ने अपने ओवर में कप्तान एलेक्स, क्रिस बेंजामिन, डेन मूसली और एडवर्ड जॉर्ज को आउट किया. हालांकि अफरीदी पहले ओवर में 4 विकेट लेने के बावजूद हैट्रिक नहीं बनाए पाए. यही नहीं, उनके ये 4 विकेट नॉटिंघमशर की टीम को जीत भी नहीं दिला सके.

 

शाहीन अफरीदी अब T20 क्रिकेट की पारी के पहले ओवर में 4 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर वाइड गेंद पर चौका लुटाया और फिर लगातार 2 गेंद पर विकेट लेकर कमाल कर दिया. उनके पास हैट्रिक लेने का मौका थे लेकिन अगली 2 गेंदों पर सिंगल चला गया. इसके बाद ओवर की अपनी आखिरी 2 गेंदों पर पाकिस्तानी गेंदबाज ने विकेट लेकर एक ओवर में 4 विकेट अपने नाम कर लिए.

TRENDING NOW

पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉटिघमशर ने 20 ओवर में 168 रनों का स्कोर खड़ा किया सबसे ज्यादा 73 रन का योगदान टॉम मूर्स का रहा. 169 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी वार्विकशर का आगाज बेहद खराब रहा और टीम ने पहले ही ओवर में अपने 4 विकेट महज 7 रन के स्कोर पर ही खो दिए. हालांकि बाद में वार्विकशर की टीम 5 गेंद गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही.