Advertisement

VIDEO: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुबमन गिल, मोहम्मद सिराज को मिला डेब्यू का मौका; 7 साल बाद बना ये कीर्तिमान

VIDEO: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुबमन गिल, मोहम्मद सिराज को मिला डेब्यू का मौका; 7 साल बाद बना ये कीर्तिमान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शुबमन गिल और मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिला।

Updated: December 26, 2020 7:38 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के एक नहीं बल्कि दो युवा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया। युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एमसीजी के ऐतिहासिक मैदान पर अपनी टेस्ट कैप मिली।

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने गिल को 297 नंबर की कैप देकर टीम इंडिया में उनका स्वागत किया, वहीं सिराज को सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 298 नंबर की टेस्ट कैप से नवाजा।

गौरतलब है कि ये दूसरा मौका है जब भारतीय टीम के लिए दो खिलाड़ियों ने एक ही मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया हो। गिल और सिराज से पहले साल 2013 में एक और बल्लेबाज और गेंदबाज की जोड़ी ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था।

नवंबर 2013 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने एक साथ डेब्यू किया था और दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। रोहित ने उस मैच में पहला टेस्ट शतक जड़ा था, वहीं शमी ने पहली पारी में 71 रन देकर चार विकेट झटके थे। उम्मीद है सिराज और गि की किस्मत भी इन दो दिग्गज खिलाड़ियों जैसी हो।

भारत की प्लेइंग इलेवन : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : मैथ्यू वेड, जो बर्न्‍स, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement