×

VIDEO: सर विवियन रिचर्ड्स ने चेतेश्‍वर पुजारा को बताया खरा सोना

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में तीन शतक जड़कर पुजारा प्‍लेयर ऑफ द सीरीज बने।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 8, 2019 7:38 PM IST

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्‍लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए उनकी उपलब्धि को ‘शानदार’ करार दिया।

भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। बारिश के कारण सिडनी टेस्ट सोमवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनो देशों के क्रिकेट के 71 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की।

पढ़ें:- भारत में खेला जाएगा IPL का 12वां सीजन, 23 मार्च से शुरू होंगे मैच

रिचर्ड्स ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मुझे इस अवसर पर विराट और उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया में इस तरह के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देनी चाहिए। यह हमेशा मुश्किल होता है लेकिन आप विजेता बनकर निकले।’’

वेस्टइंडीज के 66 साल के इस खिलाड़ी ने मैन ऑफ द सीरीज बने चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की। पुजारा ने सीरीज में तीन शतक और 74 की औसत से 521 रन बनाये। उन्होंने कहा, ‘‘ पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी की। मुझे वो खरा सोना लगा। सबने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम और मेरे दोस्त रवि शास्त्री को बधाई।’’

पढ़ें:- सीनियर तेज गेंदबाजों को आराम देने के लिए तीन नए पेसर्स की तलाश में टीम इंडिया

टीम इंडिया ने सीरीज का आगाज एडिलेड में मेजबान टीम को हराकर किया था। हालांकि पर्थ में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टिम पेन की कप्‍तानी वाली टीम ने वापसी की और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। जिसके बाद मेलबर्न में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। सिडनी टेस्‍ट में भी टीम इंडिया जीत के बेहद करीब थी, लेकिन बारिश के चलते मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुआ।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)