×

मुथैया मुरलीधरन की गेंदबाजी का ये वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

विश्व क्रिकेट के दिग्गज स्पिनरों में से एक मुरलीधरन ने फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - November 3, 2017 1:01 PM IST

श्रीलंका के साथ साथ विश्व क्रिकेट के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में एक मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में एक से एक बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाया। 133 टेस्ट मैच खेल चुके श्रीलंकाई गेंदबाज के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मुरलीधरन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए 7 साल हो चुके हैं लेकिन अब भी उनकी गेंदबाजी उतनी ही घातक है। हाल में मुरलीधरन का एक वीडियो यू-ट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हैरतअंगेज गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह वीडियो मुरलीधरन के संन्यास लेने के तुरंत बाद का है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/adam-gilchrist-thinks-team-india-gets-more-benefit-than-they-know-from-ms-dhonis-presence-657035″][/link-to-post]

इस वीडियो में मुरलीधरन इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान के साथ एक अनोखे चैंलेंज का अभ्यास करते दिख रहे हैं। दरअसल इस चैलेंज में दोनों गेंदबाजों को एक विकेट के ऊपर रखे ग्लास पर पर टिके सिक्के को हिट करना है लेकिन शर्त ये है कि विकेट या ग्लास नहीं गिरना चाहिए। दोनों दिग्गज बारी बारी से कोशिश करते हैं। एक बार में इस चुनौती को पूरा करना नामुमकिन था लेकिन मुरलीधरन ने लगातार प्रयास के बाद इसे पूरा कर दिखाया। मुरलीधरन की गेंद एकदम सही दिशा में स्पिन होती है और हल्के से सिक्के को हिट करती है, जिससे सिक्का तो गिर जाता है लेकिन ग्लास या विकेट पर कोई असर नहीं पड़ता।

TRENDING NOW

मुरली के चैलेंज को पूरा करते ही स्वान जोर जोर से कहते हैं कि, “अब भी मास्टर हो, अब भी मास्टर हो।” वैसे इस बात में कोई भी शक नहीं है कि मुरलीधरन आज भी स्पिन के मास्टर हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़े हैं।