×

विजय हजारे ट्रॉफी: बारिश से प्रभावित मैच में झारखंड ने बंगाल को हराया

प्लेट ग्रुप सी के मैच में झारखंड ने बंगाल के खिलाफ वीजेडी सिस्टम से 2 रनों से जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 1, 2018 7:28 PM IST

झारखंड ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी में खेले गए मैच में जीत हासिल की। वीजेडी प्रणाली (किसी कारण मैच के बाधित होने पर ओवर और रनों में संतुलन बिठाकर इस्तेमाल में आने वाली प्रणाली) की मदद से झारखंड ने रोमांचक मैच में बंगाल को दो रनों से मात दी।

टीआई साइकिल ग्राउंड पर खेले गए ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने झारखंड के खिलाफ अभिमन्यु ईश्वरन (149) के बेहतरीन शतक से निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 267 रन बनाए।

बंगाल के लिए अभिमन्यु के अलावा, कप्तान मनोज तिवारी (69) का अर्धशतक भी अहम रहा। झारखंड के लिए वरुण एरोन ने बंगाल के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, वहीं शाहबाज नदीम को दो सफलताएं हासिल हुईं।

बंगाल के लिए 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड ने भी आनंद सिंह (156) के शतक और कप्तान ईशान किशन (56) के अर्धशतक के अलावा वीजेडी प्रणाली के माध्यम से 49 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 264 रन बनाते हुए जीत हासिल की।

बंगाल ने इस मैच में लगभग जीत हासिल कर ली थी, लेकिन वीजेडी प्रणाली के कारण उसके हाथ से जीता हुआ मैच फिसल गया और केवल दो रनों से उसे हार का सामना करना पड़ा। 

TRENDING NOW

(आईएएनएस न्यूज)