×

विजय हजारे ट्रॉफी: चेतेश्वर पुजारा की पारी गई बेकार, कर्नाटक ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया

कर्नाटक टीम ने फाइनल मैच में सौराष्ट्र को 41 रनों से हराकर तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 27, 2018 5:06 PM IST

प्रसीद कृष्णा और कृष्प्पा गौतम की शानदार गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक टीम ने सौराष्ट्र को 41 रनों से हराकर तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी जीत ली है। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में खेले जा रहे फाइनल मैच में कर्नाटक के दिए 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र टीम 212 के स्कोर पर ही सिमट गई। कप्तान चेतेश्वर पुजारा  की 94 रनों की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। प्रसीद और कृष्प्पा ने 3-3 विकेट लिए, साथ ही स्टुअर्ट बिन्नी और पवन देशपांडे को भी एक-एक विकेट मिला।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-was-a-little-over-the-top-in-south-africa-feels-steve-waugh-688978″][/link-to-post]

फाइनल मैच में सौराष्ट्र के कप्तान पुजारा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कर्नाटक की ओर से पारी की शुरुआत करने आए मयंक अग्रवाल ने अपनी धमाकेदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 90 रनों की शानदार पारी खेली। मयंक ने केवल 79 गेंदो पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। हालांकि वो शतक से चूक गए लेकिन उनकी इस पारी की मदद से कर्नाटक ने 45.5 ओवर में दस विकेट खोने से पहले 253 का स्कोर खड़ा किया। मयंक के अलावा रविकुमार समर्थ ने 48 और पवन देशपांडे ने 49 रनों की पारी खेली। कप्तान करुण नायर और केएल राहुल शून्य पर आउट हुए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र टीम की शुरुआत खराब रही। तीन ओवर के अंदर दो बड़े विकेट खोने के बाद क्रीज पर उतरे कप्तान पुजारा ने पारी को संभाला। पुजारा एक छोर से पारी को संभाले रहे लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें साथ नहीं मिला। लगातार विकेट गिरते रहने की वजह से पुजारा ने भी बड़े शॉट लगाने का खतरा नहीं उठाया। पुजारा और कमलेश माकवन के बीच एक साझेदारी बनी। दोनों बल्लेबाज जब क्रीज पर थे तो एक समय सौराष्ट्र की जीत आसान लग रही थी लेकिन 45वें ओवर में जब करुण नायर ने पुजारा को रन आउट किया तो कर्नाटक की जीत का आखिरी कांटा भी निकल गया। पुजारा के आउट होने के बाद 47वें ओवर में शौर्य सनाडिया के रूप में सौराष्ट्र का आखिरी विकेट गिरा और कर्नाटक ने 41 रनों से ये मैच जीत लिया।