×

Vijay Hazare Trophy 2020-21: पृथ्वी शॉ ने जड़े सर्वाधिक रन, जानिए कौन रहा नंबर-1 गेंदबाज

मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड 827 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 14, 2021 6:24 PM IST

Vijay Hazare Trophy 2020-21: विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में मुंबई ने यूपी को मात देकर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. इस सीजन पृथ्वी शॉ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. शॉ ने 8 पारियों में 105 चौकों और 25 छक्कों की मदद से 827 रन जड़े, जो विजय हजारे ट्रॉफी के किसी एक सत्र में सर्वाधिक रन का भी रिकॉर्ड है.

मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के एक ही सत्र में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लबाज भी बन गए हैं. पृथ्वी ने इस सत्र में चार शतक जमाए, जिसमें ग्रुप चरण में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 बनाए और इसके साथ ही वह 50 ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले भारत के आठवें खिलाड़ी बने थे.

सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

827 रन – पृथ्वी शॉ (8 पारियां)

737 रन – देवदत्त पड्डिकल (7 पारियां)

613 रन – रविकुमार समर्थ (7 पारियां)

446 रन – तन्मय अग्रवाल (5 पारियां)

398 रन – नितीश राणा (7 पारियां)

पृथ्वी शॉ के अलावा देवदत्त पड्डिकल ने 7 पारियों में 737 रन जड़े, वह किसी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर आ गए हैं. वहीं तीसरे पायदान पर रविकुमार समर्थ (613 रन) रहे.

बात अगर इस सीजन सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाजों की करें, तो यूपी के शिवम शर्मा इस मामले में टॉप पर रहे, जिन्होंने 8 मैचों में 21 शिकार किए. इस दौरान शिवम शर्मा ने 77.1 ओवरों में कुल 463 रन दिए.

सबसे अधिक विकेट झटकने वाले टॉप-5 गेंदबाज-

21 विकेट – शिवम दुबे (8 मैच)

19 विकेट – अर्जन नागवसवेल्ला (7 मैच)

16 विकेट – रिषि धवन (5 मैच)

15 विकेट – प्रशांत सोलंकी (6 मैच)

14 विकेट – धवल कुलकर्णी (6 मैच)

TRENDING NOW

सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्जन नागवसवेल्ला दूसरे पायदान पर रहे, जिन्होंने 7 मैचों में कुल 19 शिकार किए. वहीं रिषि धवन (16 विकेट) तीसरे स्थान पर रहे.