×

Vijay Hazare Trophy 2021: जयदेव उनादकट बने सौराष्‍ट्र ने कप्‍तान, कुछ ऐसा है टीम का स्‍वरूप

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 की शुरुआत 20 फरवरी से होने जा रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 11, 2021 3:44 PM IST

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) की शुरुआत 20 फरवरी से होने जा रही है। ऐसे में सभी टीमों ने भारत के इस 50 ओवरों के टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कस ली है। श्रेयस अय्यर को मुंबई द्वारा कप्‍तान चुने जाने के एक दिन बाद सौराष्‍ट्र की टीम ने भी अपने कप्‍तान के नाम की घोषणा कर दी है। बायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम की कमान सौंपी गई है।

IND vs ENG: दूसरे टेस्‍ट में वापसी के लिए विराट एंड कंपनी को करने होंगे बदलाव, कुछ ऐसा होगा प्‍लेइंग-XI

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने गुरूवार को एक विज्ञप्ति के जरिये 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। सौराष्ट्र को राष्ट्रीय एक दिवसीय चैम्पियनशिप में एलीट ग्रुप ई में रखा गया है जिसमें जम्मू कश्मीर, हरियाणा, बंगाल, चंडीगढ और सेना की भी टीमें है । उसे पहला मैच 21 फरवरी को जम्मू कश्मीर से खेलना है।

UK की टीम का माहौल साम्‍प्रदायिक बनाने के आरोपों पर Wasim Jaffer का पलटवार, बोले- मैंने अल्‍लाह हु अकबर कहने को…

सौराष्‍ट्र की विजय हजारे टीम :

TRENDING NOW

जयदेव उनादकट (कप्तान), अवि बारोट, चिराग जानी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, हार्विक देसाई, अर्पित वासवडा, कमलेश मकवाना, विश्वराजसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, प्रेरक मांकड़, दिव्यराजसिंह चौहान, जय चौहान, पार्थ भूत, अग्निवेश अयाची, स्नेहल पटेल, किशन परमार, हिमालय बराड, कुशांग पटेल, पार्थ चौहान, देवांग के।