×

Vijay Hazare Trophy 2021: Shreyas Iyer संभालेंगे मुंबई की कप्तानी, Prithvi Shaw बने उपकप्तान

मुंबई की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के लिए श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान और पृथ्वी शॉ को उपकप्तान के रूप में चुना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Updated on - February 10, 2021 7:41 PM IST

श्रेयस अय्यर @ShreyasIyer15Twitter

20 फरवरी से देश के घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) की शुरुआत हो रही हैं. इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम ने अपने कप्तान और उपकप्तान चुन लिए हैं. टीम इंडिया में नंबर 4 के पायदान पर अपनी जगह पक्की करने में लगे हुए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मुंबई की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि अंडर- 19 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में भारत को खिताब दिला चुके युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) को उपकप्तान बनाया गया है.

अय्यर हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे. उनके कंधे में चोट थी और इसके चलते उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ा था. अय्यर की कप्तानी की बात की जाए तो वह बड़े स्तर पर आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कमान संभाल रहे हैं. आईपीएल के बीते सीजन में उन्हीं की कप्तानी में दिल्ली की टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी और वह उपविजेता रही थी. ऐसे में मुंबई को उनके इस कप्तानी अनुभव का अच्छा खासा लाभ मिल सकता है.

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने इस घरेलू 50 ओवर की चैम्पियनशिप के लिए बुधवार को अपनी 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. बल्लेबाजी विभाग में टीम में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे, सीमित ओवर के विशेषज्ञ सूर्यकुमार यादव, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी, सरफराज खान और अखिल हरवादकर के साथ अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे भी शामिल हैं.

TRENDING NOW

गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी करेंगे, जिसमें तुषार देशपांडे और आकाश पारकर तथा स्पिनर शम्स मुलानी और अर्थव अंकोलेकर मौजूद हैं. मुंबई ने मंगलवार को भारतीय ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को टूर्नामेंट के लिए अपना चीफ कोच नियुक्त किया. मुंबई को एलीट ग्रुप डी में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी के साथ रखा गया है. मुंबई की टीम लीग स्टेज के अपने सभी मैच जयपुर में खेलेगी.