×

विजय हजारे ट्रॉफी : पहले ही दिन बारिश की भेंट चढ़े छह मैच

इन सभी मैचों में टॉस तक नहीं हो सका

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 24, 2019 2:45 PM IST

वडोदरा और बेंगलुरू के नजदीक अलुर में खेले जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड एक के कुल 6 मैच मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिए गए। भारत के घरेलू सत्र के वनडे टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार से हो रही है।

पढ़ें: पंत पर दबाव ना बनाकर उनकी मानसिकता को समझें : युवराज सिंह

वडोदरा में दिल्ली बनाम विदर्भ, महाराष्ट्र बनाम हिमाचल प्रदेश और बड़ौदा बनाम ओडिशा के मैच होने थे जो मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिए गए।

वहीं, अलुर में मुंबई और सौराष्ट्र, आंध्र प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़ और हैदराबाद बनाम कर्नाटक के मैच होने थे। यह तीनों मैच भी मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिए गए।

पढ़ें: अगले साल न्यूजीलैंड के लिए एक वनडे मैच की मेजबानी करेगा स्कॉटलैंड

TRENDING NOW

इन सभी मैचों में टॉस तक नहीं हो सका।