×

विजय हजारे ट्रॉफी : तमिलनाडु, हरियाणा और गुजरात ने मारी बाजी

तमिलनाडु की ओर से अभिनव मुकुंद ने 94 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 30, 2018 7:53 PM IST

तमिलनाडु, हरियाणा और गुजरात ने अपने गेंदबाजों के दम पर विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी में अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की।

तमिलनाडु ने एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में बंगाल को छह विकेट से मात दी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर बंगाल ने अभिमन्यु ईश्वरन (72) के अर्धशतक से तमिलनाडु के खिलाफ 239 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान मनोज तिवारी ने 47 और अनुस्तुप मजूमदार ने 39 रनों का योगदान दिया।

तमिलनाडु के लिए कप्तान विजय शंकर ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।

तमिलनाडु ने बंगाल के दिए 240 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अभिनव मुकुंद ने 94 रन बनाकर टीम के लिए लक्ष्य की राह आसान बनाई। हालांकि, वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।

इसके अलावा, इस लक्ष्य को हासिल करने में तमिलनाडु के लिए एन. जगदीसन (55) और बाबा अपराजित (43) ने भी अहम भूमिका निभाई।

पेसर हर्षल और तेवतिया की घातक गेंदबाजी

एक अन्य मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा को हरियाणा ने अपने गेंदबाजों हर्षल पटेल (3/19) और राहुल तेवातिया (3/27) के दम पर 171 रनों पर ही समेट दिया।

हरियाणा ने इसके बाद, त्रिपुरा के स्कोर को चैतन्य बिशनोई (नाबाद 55) की अर्धशतकीय पारी और हर्षल (41) की अच्छी बल्लेबाजी के दम पर हासिल किया और तीन विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

हालांकि, इस पारी में त्रिपुरा के लिए राजीब साहा ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए, वहीं निरुपम चौधरी को दो सफलताएं मिलीं।

गुजरात ने जम्मू एवं कश्मीर को आठ विकेट से हराया

जम्मू एवं कश्मीर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रनों पर सिमट गई। 34 ओवरों में ही उसने अपने सभी विकेट गंवा दिए। इस पारी में इयान देव सिंह ने सबसे अधिक 35 रन बनाए।

गुजरात के लिए पीयूष चावला ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं चिंतन गाजा, हेमांग पटेल और हार्दिक पटेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

TRENDING NOW

जम्मू एवं कश्मीर के दिए लक्ष्य को प्रियांक पांचाल (49) और भार्गव मेराई (नाबाद 43) के दम पर 21.1 ओवरों में दो विकेट गंवाकर हासिल कर मैच जीत लिया।