×

मैंने RCB के लिए विराट कोहली को चुना और उसकी वजह... विजय माल्या ने किया खुलासा

अंडर-19 खिलाड़ी शुरुआती नीलामी पूल का हिस्सा नहीं थे, इसलिए विराट कोहली को प्री-सीजन ड्राफ्ट के जरिए आईपीएल के लिए चुना गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 6, 2025 2:15 PM IST

Vijay Mallya on Virat Kohli Selection in RCB: आरसीबी की टीम ने 18 साल में अपने पहले आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है. आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीता. विराट कोहली आरसीबी के पहले सीजन से टीम के साथ हैं. कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, इसके अलावा उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक है. विराट कोहली को आरसीबी टीम में चुनने को लेकर टीम के फाउंडर विजय माल्या ने बड़ा खुलासा किया है.

विजय माल्या ने कहा, मैंने ही विराट कोहली को चुना था, मैं चयन के लिए बैठा था, और जैसे ही मेरी बारी आई, मैंने तुरंत विराट को चुना. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. विजय माल्या का कहना है कि जूनियर विश्व कप में इस युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्होंने ही कोहली को चुना था.

कोहली को क्यों चुना ? विजय माल्या ने बताई वजह

विजय माल्या ने कहा, चयन प्रक्रिया से कुछ समय पहले विराट कोहली अंडर-19 विश्व कप खेल रहे थे जिससे मैं बहुत प्रभावित हुआ था. चूंकि अंडर-19 खिलाड़ी शुरुआती नीलामी पूल का हिस्सा नहीं थे, इसलिए उन्हें प्री-सीजन ड्राफ्ट के ज़रिए चुना गया. लॉटरी से ड्रा हुआ और मुझे चुनना था और मैंने तुरंत विराट को चुना. उन्होंने कहा, मैंने उसे चुना और 18 साल बाद, वह अभी भी टीम में है, वह उस समय एक युवा बच्चा था, ऊर्जा से भरा, शानदार प्रतिभा वाला और वह अब तक के सबसे महान भारतीय क्रिकेटरों में से एक है.

TRENDING NOW

आईपीएल में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 267 मैच खेले हैं. 267 मैच की 259 इनिंग में उन्होंने 40 बार नॉट आउट रहते हुए 8661 रन बनाए हैं. कोहली के नाम आठ शतक और 63 अर्धशतक है. कोहली ने यह रन 39.54 की औसत और 132.85 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.