×

IPL 2023: विजय शंकर ने शार्दुल ठाकुर के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक, बनाया यह खास रिकॉर्ड

विजय शंकर ने 24 गेंद में 63 रन की पारी खेली. अपनी पारी में विजय शंकर ने चार चौका और पांच छक्के लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 9, 2023 6:28 PM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज विजय शंकर ने तूफानी पारी खेली. आखिरी के ओवरों में विजय शंकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. 20वें ओवर में उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्कों की हैट्रिक लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने सिर्फ 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

गुजरात के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने शंकर:

विजय शंकर गुजरात टाइटंस के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 29 गेंद में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड था.

सीजन का सबसे तेज तीसरा अर्धशतक भी जड़ा:

इसके अलावा विजय शंकर ने इस सीजन का सबसे तेज तीसरा अर्धशतक भी जड़ा. आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे का है, रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक जड़ा था.

आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक: 

अजिंक्य रहाणे- 19 गेंद

शार्दुल ठाकुर- 20 गेंद

जोस बटलर- 20 गेंद

विजय शंकर- 21 गेंद

विजय शंकर 18वें ओवर तक 13 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद थे, लेकिन आखिरी दो ओवरों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद लगातार दो और छक्के जड़कर छक्कों की हैट्रिक लगाई. उन्होंने अंतिम 12 गेंदों पर 46 रन बना डाले. विजय शंकर ने इस मैच में 262.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

यहां देखें वीडियो:

TRENDING NOW

इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा है. विजय शंकर के अलावा साईं सुदर्शन ने 38 गेंद में 53 रन और शुभमन गिल ने 31 गेंद में 39 रन की पारी खेली. गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए.