×

वो BCCI चुनाव 2 सप्ताह के लिए टालना चाहते थे, मैंने मना कर दिया : इडुल्जी

इडुल्जी ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के कारण बोर्ड के चुनावों को एक दिन के लिए भी टालने की कोई आवश्यकता नहीं थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - September 25, 2019 9:02 PM IST

सर्वोच्च अदालत द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना इडुल्जी गुरुवार को एमिकस क्यूरे पी.एस. नरसिम्हा से मिलेंगी और न सिर्फ बीसीसीआई के कामकाज को लेकर बल्कि बोर्ड के चुनाव एक दिन आगे टालकर 23 अक्टूबर को कराने पर चर्चा करेंगी।

पढ़ें:- ICC T20I Ranking: विराट-धवन को हुआ फायदा, क्‍विंटन डी कॉक ने…

उन्होंने यह साफ कर दिया है कि समिति के अन्य सदस्य बोर्ड के चुनावों में दो सप्ताह की देरी चाहते थे लेकिन वह इसके खिलाफ थीं। इडुल्जी ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के कारण बोर्ड के चुनावों को एक दिन के लिए भी टालने की कोई आवश्यकता नहीं थी।

उन्होंने कहा, “एक दिन के स्थगन के पीछे कोई वजह नजर नहीं आती क्योंकि अगर ऐसा है तो जिस दिन वोटों की गिनती होनी है, उसे क्यों नहीं गिना गया? फिर आप यह भी देख सकते हैं कि दीपावली आ रही है। मुझे इसका कोई औचित्य नहीं दिखता। जहां तक मेरी एमिकस से मुलाकात की बात है तो पहले हम सभी एक साथ मिलने वाले थे, लेकिन मुझे बताया गया है कि विनोद राय बाहर गए हुए हैं। उनसे मिलने का समय गुरुवार का है और मैं उनसे मिलने जा रही हूं। आगे चीजें किस तरह से हों, इसे लेकर आम चर्चा होगी। मैं साथ ही उन्हें बोर्ड की स्थिति के बारे में बताऊंगी।”

पढ़ें:- जिम्‍बाब्वे पर लगे बैन के बाद BCCI ने इस टीम को दिया भारत दौरे का न्‍यौता

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान ने कहा, “शुरुआत में वे दो सप्ताह तक का स्थगन चाहते थे लेकिन मैं इस बात पर राजी नहीं हुई।”

TRENDING NOW

राय ने हालांकि मंगलवार को साफ कर दिया था कि बोर्ड के चुनावों को स्थगित करने की खबरें गलत हैं और जो एक दिन के लिए चुनाव टाले गए हैं, उसका कारण राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव हैं।