×

Virat Kohli ने शुबमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा के साथ शेयर की पिक्‍चर, कैप्‍शन से दिए अहम संकेत

विराट कोहली एंड कंपनी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) मे मद्देनजर इन दिनों इंग्‍लेंड के साउथम्‍पटन में है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 9, 2021 6:48 PM IST

भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को टीम के ही अपने साथी चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)  और शुबमन गिल (Shubman Gill) के साथ एक पिक्‍चर शेयर की. इस पिक्‍चर में विराट, पुजारा और गिल के कंधे में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने फोटो के साथ कैप्‍शन मे लिखा, “ये सूरज हमारे लिए स्‍माइल लेकर आया है.”

विराट कोहली एंड कंपनी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) मे मद्देनजर इन दिनों इंग्‍लेंड के साउथम्‍पटन में है. जहां उन्‍हें 18 से 22 जून के बीच न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना है. भारतीय टीम बिना किसी मैच प्रैक्टिस के टेस्‍ट क्रिकेट का वर्ल्‍ड कप फाइनल खेलने उतरेगी. वहीं, दूसरी तरह विरोधी टीम न्यूजीलैंड इंग्‍लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेल रही है.

चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस मैच में भारत की रीढ़ की हड्डी साबत हो सकते हैं. टेस्‍ट स्‍पेशलिस्‍ट पुजारा पर रन बनाने की जिम्‍मेदारी होगी. विराट द्वारा शेयर की गई इस पिक्‍चर से इस बात के भी संकेत मिलते है कि वो इस मुकाबले में मयंक अग्रवाल के स्‍थान पर शुबमन गिल को ओपनिंग में खिलाने में तरजीह देंगे. गिल ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए अहम पारियां खेली थी. वहीं, मयंक अग्रवाल इस दौरान फ्लॉप रहे थे.

TRENDING NOW

भारतीय टीम तीन जून को इंग्‍लैंड पहुंची है. वो फिलहाल क्‍वारंटाइन रहते हुए इंग्‍लैंड में प्रैक्टिस कर रही है. विराट कोहली पहले पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि बिना प्रैक्टिस के फाइनल खेलने में इतनी समस्‍या नहीं है. टीम इंडिया पहले भी बिना प्रैक्टिस के बड़ी टीमों के खिलाफ मैदान में उतरते हुए जीत दर्ज कर चुकी है.