×

कप्‍तान विराट कोहली ने करियर के सर्वश्रेष्‍ठ रेटिंग अंक हासिल किए

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने मौजूदा इंग्‍लैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो अर्धशक लगाए।

virat kohli © Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली  को इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो अर्धशतकीय पारी खेलने का फायदा उनकी रेटिंग अंक में हुआ है। कोहली ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए करियर के सर्वश्रेष्ठ 911 अंक हासिल कर लिए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bangladesh-cricket-board-to-appoint-neil-mckenzie-as-batting-consultant-727325″][/link-to-post]

आईसीसी ने बयान में कहा कि कोहली ने सीरीज में 75, 45 और 71 रन की पारियां खेली जिससे उन्हें सिर्फ दो अंक मिले लेकिन यह उन्हें 911 रेटिंग अंक तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त था जो मार्च 1991 में ऑस्ट्रेलिया के डीन जोंस के 918 अंक के बाद किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक अंक हैं।

जावेद मियांदादा को पछाड़ा

भारतीय कप्‍तान कोहली ने वनडे मे रेटिंग अंक के मामले में पाकिस्‍तान के दिग्‍गज जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया है। मियांदाद ने श्रीलंका के खिलाफ 1987 में 910 रेटिंग अंक हासिल किया था। इस लिस्‍ट में वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान विवियन रिचडर्स सबसे उपर हैं।

रिचडर्स ने वर्ष 1985 में पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज के दौरान 925 रेटिंग अंक हासिल की थी जो सर्वाधिक है। पाकिस्‍तान के दिग्‍गज जहीर अब्‍बास दूसरे नंबर पर हैं। अब्‍बास ने 1983 में 931 रेटिंग अंक हासिल की थी।

वनडे में 887 रेटिंग अंक हासिल कर चुके हैं तेंदुलकर

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर बल्‍लेबाज 887 रेटिंग अंक हासिल कर चुके हैं। ओवरऑल रेटिंग अंक के मामले में सचिन 15वें नंबर पर हैं। कोहली 911 रेटिंग अंक के साथ ओवरऑल छठे स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

trending this week