×

VIDEO: पंजाब के खिलाफ विराट कोहली का एग्रेसिव सेलिब्रेशन, कप्तानी का अंदाज भी दिखा

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के हर विकेट को जमकर सेलिब्रिट किया. कोहली का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 29, 2025 11:27 PM IST

Virat Kohli aggression: आईपीएल 2025 में गुरुवार को पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीम पहले क्वालीफायर में आमने-सामने हुई. इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स को सिर्फ 101 रन के स्कोर पर समेट दिया और इल लक्ष्य को 10 ओवर में हासिल कर चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई. इस मैच में विराट कोहली का एग्रेसिव अंदाज देखने को मिला. विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के विकेट को आक्रामक अंदाज में सेलिब्रिट किया.

विराट कोहली का इस मैच में कप्तानी का अंदाज भी दिखाते नजर आए. वह फील्डर्स और गेंदबाज को दिशानिर्देश भी दे रहे था साथ ही साथ हर विकेट के बाद आरसीबी के गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते भी नजर आए. हालांकि कोहली का सेलिब्रेशन काफी आक्रामक था. भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह का विकेट जैसी ही चटकाया, विराट कोहली ने हवा में उछलकर इस विकेट को सेलिब्रेट किया. कोहली के सेलिब्रेशन का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

IPL 2025: प्रभसिमरन सिंह के नाम बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों की खास लिस्ट में बनाई जगह

TRENDING NOW

बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा सके विराट

विराट कोहली हालांकि बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 12 गेंद में 12 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. आउट होने के बाद विराट काफी निराश नजर आए और उन्होंने ड्रेसिंग रुम में अपना गुस्सा निकाला.