×

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी का तरीका अलग: आर अश्विन

आर अश्विन हाल ही में भारत की तरफ से सबसे जल्दी 250 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 29, 2016 4:41 PM IST

भारतीय टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली © Getty Images
भारतीय टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली © Getty Images

भारतीय टीम के घातक ऑफ स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन ने आखिरकार उस बात का खुलासा कर ही दिया, जिस मुद्दे पर कुछ समय से बहस चल रही है। अश्विन ने धोनी और कोहली दोनों की कप्तानी में खेला है, अश्विन ने दोनों की कप्तानी पर कई दिलचस्प बातें बताईं। अश्विन हाल ही में भारत की तरफ से सबसे जल्दी 250 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। अश्विन ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हासिल की थी।

जब अश्विन से कोहली और धोनी की कप्तानी पर सवाल किए गए तो अश्विन ने कहा, ‘दोनों की कप्तानी करने का तरीके अलग है, धोनी की टीम में जहां, गांगुली, सचिन, द्रविड़ जैसे बल्लेबाज थे तो कोहली की टीम में कई युवा खिलीड़ी हैं, अश्विन ने कोहली के आक्रामक होने पर भी खुलकर बात की।’  भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां वनडे: स्कोर कार्ड जानने के लिए क्लिक करें

बकौल अश्विन दोनों ही कप्तानों को कप्तानी के लिए अलग टीम मिली। जहां धोनी को उस समय कप्तानी मिली जब टीम में काफी वरिष्ठ खिलाड़ी थे तो कोहली को कप्तानी तब मिली जब टीम में युवा खिलाड़ी अपनी जगह बना रहे थे। धोनी की कप्तानी का तरीका कोहली से एकदम अलग है। कोहली हर काम को करना चाहते हैं। अगर आप विराट कोहली से कहोगे कि यह असंभव है तो वह कहेंगे, अच्छा, तो चलो मैं तुम्हें ये करके दिखाता हूं। विराट कोहली को आप चुनौती नहीं दे सकते, क्योंकि कोहली को चुनौतियां अच्छी लगती हैं और वह उन्हें पूरा करते हैं। हम सबने इसका एक अदाहरण ऐडिलेड टेस्ट में देखा था। हालांकि दुर्भाग्यवश मैं उस टेस्ट में खेला नहीं था लेकिन मैंने उसे देखा था।

TRENDING NOW

अनिल कुंबले के बारे में अश्विन ने कहा, ‘अनिल काफी सुलझे हुए इंसान हैं, वह हमेशा मुझे सिखाते रहते हैं, वह हमेशा मुझे बताते रहते हैं कि मुझे कैसी और कहां गेंदबाजी करनी चाहिए।’