विराट कोहली के साथ मिलकर खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे संजीव गोएनका
11 नवंबर को मुंबई में आरपीएसजी स्पोर्ट्स अवार्ड समारोह का आयोजन होगा।
देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और नए खिलाड़ियों को पहचान दिलाने के मकसद से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और राइजिंग पुणे सुपरजायंट आईपीएल टीम के मालिक संजीव गोयनका ने मिलकर एक नई पहल की है। यह दोनों मिलकर देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्कालरशिप और अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे। यह स्कॉलरशिप विराट कोहली फाउंडेशन और आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप द्वारा दी जाएगी।
इस मौके पर विराट ने कहा, "मैं हमेशा से मानता हूं कि सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक खेल संस्कृति है जो पूरे देश में फैली हुई है। लेकिन उन्हें एक मंच चाहिए, पहचान चाहिए, उन्हें सुविधाएं चाहिए। इसलिए हमने सोचा की यह सही समय है जब इन खेलों और खिलाड़ियों को नई पहचान दी जाए। हम सिर्फ उन खिलाड़ियों का सम्मान नहीं करेंगे जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हम उन कोच का भी सम्मान करेंगे जो खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं। हम इस अवार्ड को बड़ा बनाना चाहते हैं।" [ये भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया टॉस 'हेराफेरी' का सच]
विराट ने कहा कि उनका फाउंडेशन हर साल दो करोड़ रुपये की मदद करेगा, लेकिन यह मदद आने वाले दिनों में बढ़ भी सकती है। विराट ने अपने आप को अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों की सूची से दूर रखा है। विराट और संजीव के साथ इस मौके पर भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद भी मौजूद थे।
संजीव ने इस मौके पर कहा, "मैं हमेशा से खिलाड़ियों की मदद करना चाहता था, विराट और गोपीचंद भी यही मानते हैं। यह पहल सिर्फ क्रिकेट के लिए नहीं है बल्कि सभी खेलों के लिए है। यह युवा खिलाड़ियों को खेल से जोड़ने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के लिए है।"
Also Read
- VIDEO: शुभमन ने कुछ यूं सेलिब्रेट किया अपना दोहरा शतक, पांड्या बोले- मेरे रोंगटे खड़े हो गए
- ICC ODI Ranking: विराट कोहली की टॉप-5 में वापसी, मोहम्मद सिराज करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे
- देखें: मिशेल सैंटनर की फिरकी पर सन्न रह गए विराट कोहली, चेहरे पर हैरानी, हवा में उड़ी गिल्लियां
- 'क्या विराट कोहली देंगे ईशान किशन के लिए कुर्बानी', संजय मांजरेकर ने दिया सुझाव
- IND vs NZ: विराट कोहली तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग का यह बड़ा रिकॉर्ड
COMMENTS