×

विराट कोहली ने इंडियन टी-20 लीग में सबसे तेज 5, 000 रन पूरे किए

बैंगलुरू टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ मैच में 46 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 28, 2019 11:37 PM IST

इंडियन टी-20 लीग फ्रेंचाइजी बैंगलुरू के कप्‍तान विराट कोहली ने गुरुवार को मुंबई के खिलाफ एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली।

पढ़ें: इंडियन टी-20 लीग में राशिद के खिलाफ नेट पर अभ्यास करना चाहते हैं गुप्टिल

विराट ने इंडियन टी-20 लीग  में 5, 000 रन पूरे कर लिए हैं। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले ये कारनामा चेन्‍नई टीम की ओर से खेलने वाले अनुभवी बल्‍लेबाज सुरेश रैना ने किया है।

इस मैच से पूर्व विराट को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 46 रन की जरूरत थी। मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक रन लेकर विराट ने इस कारनामे को अंजाम दिया।

पढेें: उनादकट बोले- मैच के बाद ‘मांकड़िंग’ के बारे में कोई चर्चा नहीं की

भारतीय टीम के कप्‍तान विराट ने इस मैच में 32 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल थे। विराट (157वीं पारी) इंडियन टी-20 लीग में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

रैना ने 174वीं पारी में पांच हजार रन के आंकड़े को छूआ था।

कोहली के इस लीग में 5, 000 रन

TRENDING NOW

रन मशीन कोहली ने 45 पारियों में 1,000 रन बनाए थे। उन्‍होंने ये उपलब्धि 2011 में हासिल की थी। कोहली ने 79 पारी में दो हजार जबकि 110 वीं पारी में तीन हजार का आंकड़ा छुआ। विराट ने 2016 में 128वीं पारी में 4 हजार रन पूरे किए थे।