×

स्टीव स्मिथ ने माना विराट का लोहा, बोले-इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं कोहली

कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 59 . 34 की औसत से 11867 रन हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 10, 2020 8:11 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज बताया है.  स्मिथ और विराट का आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में आमने सामने होंगे.

आईपीएल में कोहली और स्मिथ होंगे आमने सामने 

विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की कप्तानी करेंगे वहीं स्मिथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलेंगे. आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10  नवंबर तक यूएई में होगा.

इसके बाद दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत इस साल के अंत में टेस्ट सीरीज में होगी.  मैदान पर जबर्दस्त प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैदान से बाहर अच्छे संबंध हैं. भारतीय टीम को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां दोनों टीमों को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

इंस्टाग्राम पर लिया कोहली का नाम 

इस समय इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से बातचीत में विराट को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी करार दिया.  सोशल मीडिया पर जब उनसे एक प्रशंसक ने सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का नाम लेने को कहा तो उन्होंने कोहली का नाम लिया.

43 वनडे शतक जड़ चुके हैं विराट 

TRENDING NOW

कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 59 . 34 की औसत से 11867 रन हैं .  उनके नाम 43 शतक हो चुके हैं और वह सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड से सात शतक पीछे हैं.