×

विराट कोहली ने तोड़ डाला सुनिल गावस्कर का यह बड़ा रिकॉर्ड

विराट ने मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 248 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 20, 2016 5:35 PM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 2nd test match live, india vs england 2nd test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live visakhapatnam
विराट कोहली © Getty Images

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आजकल जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश कर रहे हैं और हर दूसरे मैच में बड़े से बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भी विराट कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहली पारी में 167 रनों की पारी खेलने वाले विराट ने दूसरी पारी में 81 रन बनाए और शतक से चूक गए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सुनिल गावस्कर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके पहले अपने 50वें टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनिल गावस्कर के नाम था। गावस्कर ने 50वें टेस्ट में कुल 234 रन बनाए थे। जिसमें पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 221 रन बनाए थे। वहीं विराट ने मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 248 रन बनाए। इसके साथ ही किसी भी भारतीय बल्लेबाज का 50वें टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  [भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट, लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें…]

TRENDING NOW

इसके अलावा कोहली 50वें मैच की दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली ने पहली पारी में भी 167 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 81 रन बनाए। उनके अलावा 50वें टेस्ट में सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, गुंडप्पा विश्वनाथ, पॉली उमरीगर और कपिल देव शतक बना चुके है। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 87 रनों पर दो विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अच्छा संघर्ष किया लेकिन अंतिम कुछ ओवरों में 2 विकेट गंवाने की वजह से मैच फिर से भारत की गिरफ्त में आ गया है। इंग्लैंड अभी भी लक्ष्य से 318 रन दूर है। चौथे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों कप्तान कुक और युवा हमीद ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत करते भारतीय गेंदबाजों को सफलता के लिए तरसाया। लेकिन अंतिम बाजी भारतीय गेंदबाजों के हाथ लगी। अश्विन ने हमीद को आउट किया तो दिन के अंतिम ओवर में जडेजा ने कुक को चलता किया।