×

विराट कोहली ने IPL में रचा इतिहास, 7000 रन के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बने

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रन बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया है. 

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 6, 2023 8:41 PM IST

Virat Kohli completes 7000 runs in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 50वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रन बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया है. कोहली IPL में सात हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

कोहली ने 233वें मैच की 225वीं इनिंग में ये महान उपलब्धि हासिल की. कोहली IPL में पांच शतक और 49 अर्धशतक लगा चुके हैं.

कोहली इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने इस सीजन 45.50 की औसत और 137.88 की स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए रन बनाने के मामले में विराट कोहली फाफ डुप्लेसिस के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • विराट कोहली- 7038 रन
  • शिखर धवन- 6536 रन
  • डेविड वॉर्नर- 6189 रन
  • रोहित शर्मा- 6063 रन
  • सुरेश रैना- 5528 रन

विराट ने इस मैच से पहले तक 224 IPL पारियों में 36.59 की औसत और 129.58 के स्ट्राइक रेट से कुल 6988 रन बनाए थे.

IPL में सबसे तेज हर हजार रन तक पहुंचने वाले बल्लेबाज 

  • 1000 रन – एडम गिलक्रिस्ट
  • 2000 रन – सुरेश रैना
  • 3000 रन – सुरेश रैना
  • 4000 रन – विराट कोहली
  • 5000 रन – सुरेश रैना
  • 6000 रन – विराट कोहली
  • 7000 रन – विराट कोहली

 

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन

  • फाफ डुप्लेसी (RCB)- 511
  • यशस्वी जायसवाल (RR)- 442
  • डेवन कॉन्वे (CSK)- 414
  • विराट कोहली (RCB) – 414
  • शुभमन गिल (GT)- 375

 

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फ़िल सॉल्ट, मिचेल मार्श, राइली रुसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन ख़ान, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : चेतन साकरिया, ललित यादव, रिपल पटेल, अभिषेक पोरेल, प्रवीण दुबे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फ़ाफ़ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वनिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जॉश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, माइकल ब्रेसवेल, विजयकुमार, शाहबाज़ अहमद

TRENDING NOW