×

विराट कोहली के इस खास तोहफे को 3 करोड़ PKR में भी नहीं बेचना चाहता यह पाकिस्तानी फैन

विराट कोहली ने सेंचुरी बनाई और उसके बाद इस फैन ने बल्ले पर कोहली का ऑटोग्राफ ले लिया। वह इसे बेचना नहीं चाहता।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 10, 2022 10:10 AM IST

दुबई: क्रिकेट के चाहने वालों को 1020 दिन से इसका इंतजार था। और 8 सितंबर 2022 को दुबई के मैदान पर विराट कोहली ने उसे खत्म कर दिया। आखिर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71वां शतक लगाया। कोहली ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 101 गेंद पर 122 रन की पारी खेली। यह लम्हा पाकिस्तानी फैन के लिए और भी यादगार बन गया। जब इसने सेंचुरी लगाने के फौरन बाद अपने बल्ले पर कोहली का ऑटोग्राफ हासिल कर लिया।

खेल पत्रकार विमल कुमार से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस फैन ने खुलासा किया कि वह किसी तरह कोहली से यह कीमती गिफ्ट हासिल करने में सफल रहा। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट सितारों द्वारा ऑटोग्राफ किए गए बल्लों के उसके कलेक्शन में यह काफी खास है।

उन्होंने कहा, ‘जी, मेरे हाथ में जो बैट है वो विराट कोहली भैया ने साइन करके दिया है, एक गिफ्ट। तो मैं काफी लकी हूं कि मुझे उन्होंने मुझे… उन्होंने आज हंड्रेड मारा, और आज उनका लास्ट मैच था यूएई में, तो उन्होंने मुझे गिफ्ट किया और मैं बहुत किस्मत वाला हूं। मैंने तो उनको बस एक स्पेशल रिक्वेस्ट किया था, उन्होंने मान ली।’

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी दिन इस बल्ले को बेचना चाहेंगे तो उन्होंने शानदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘एक भाई इधर खड़े थे और उन्होंने कहा कि मैं इसका 4000-5000 दिरहम देता हूं। लेकिन मुझे यह बेचना नहीं है। कोई पांच लाख दिरहम भी देगा तो भी बेचना नहीं है।’ एक दिरहम की कीमत भारत के 21.68 रुपये और पाकिस्तान के 61.41 रुपये के बराबर होती है। यानी भारतीय रुपये के हिसाब से देखें तो वह एक करोड़ रुपये में भी इस बल्ले को बेचने के लिए तैयार नहीं. वहीं पाकिस्तान के 3 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठती है।

क्रिकेट के इस दीवाने ने बताया कि वह क्रिकेटर्स से बीते 8-9 साल से बल्लों पर ऑटोग्राफ ले रहा है। और इस लिस्ट में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मेरे पास करीब 150 से ज्यादा बैट हैं और मैं पिछले 8-9 साल से कलेक्शन कर रहा हूं। मेरे पास इमरान खान के हैं, शाहिद अफरीदी के भी हैं, इंडिया से वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह के हैं।’