×

IND vs AUS: विराट की फॉर्म पर पूर्व सिलेक्टर ने जताई चिंता, कहा अगर भारत को...

विराट कोहली ने इस सीजन 5 टेस्ट मैचों में 245 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने सिर्फ 88 रन ही बनाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 29, 2024 9:45 AM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने माना है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का फॉर्म एक चिंता का विषय है. अगले महीने से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली का बल्लेबाजी फॉर्म चिंता का विषय है. कोहली ने इस सीजन में कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं और वह संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. कोहली ने इस साल 10 पारियों में सिर्फ 245 रन ही बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत भी 27.22 का रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में कोहली ने 4 पारियों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रन का रहा है.

प्रसाद ने स्टार स्पोर्टस के साथ बात करते हुए कहा कि अगर भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करनी है तो कोहली के प्रदर्शन में सुधार होना जरूरी है. पूर्व सिलेक्टर ने यह भी माना कि टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा के संयम और कोहली के आक्रामण की कमी खल रही है.

उन्होंने कहा, ‘100 फीसदी. अगर आप देखें जो 2018 में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया था वह कमाल का था. एक ओर वह (कोहली) बल्लेबाजी में आक्रामकता लेकर आए वहीं दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा ने किला संभाले रखा. तो हमें उन दोनों के मेल की कमी खल रही है. सावधानी और आक्रामकता.’

प्रसाद ने कहा कि अब जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दांव पर लगी है तो कोहली का फॉर्म चिंता का विषय है.

उन्होंने आगे कहा, ‘पुजारा एक ओर मजबूती से खेल रहे थे और दूसरी ओर विराट आक्रामक थे. जिस तरह से विराट ने बल्लेबाजी की थी उससे हर कोई प्रेरित हुआ. तो टीम के सबसे प्रीमियम बल्लेबाज की फॉर्म वाकई चिंता की बात है. और वह भी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और पॉइंट सिस्टम के इस दौर में.’

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है कोहली का रिकॉर्ड


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड कमाल का है. स्टार बल्लेबाज ने 25 टेस्ट मैचों में 2042 रन बनाए हैं. उनका औसत 47.48 का है. इस दौरान कोहली ने 8 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं.