This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
शहीद जवानों को कोहली और गौतम गंभीर ने दी श्रद्धांजलि, विराट बोले-उनकी शहादत को कभी भूला नहीं जाना चाहिए
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा सहित कुल 5 जवान शहीद हो गए थे
Written by India.com Staff
Last Published on - May 4, 2020 8:18 AM IST

मौजूदा समय में एक ओर जहां समूचा विश्व कोविड-19 महामारी से लड़ाई लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान बॉर्डर पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में कमांडिंग अफसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत कुल 5 जवानों शहीद हो गए. इस घटना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी झकझोर कर रख दिया है. कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर देश के इन वीरों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भूला नहीं जाना चाहिए.
विराट ने लिखा, ‘जो लोग किसी भी हालात में अपने कर्तव्य को नहीं भूलते हैं, वही सच्चे हीरो होते हैं. उनका बलिदान कभी भूला नहीं जाना चाहिए . मैं हंदवाड़ा में शहीद हुए सेना के जवानों और पुलिसकर्मी को नमन करते हुए उनके परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. शहीदों के परिवार को शांति मिले. जय हिंद.’
Those who don’t forget their duty in any circumstances are true heroes. Their sacrifices must not be forgotten. I bow my head to the army personnel & the policemen who lost their lives at Handwara and sincerely send my condolences to their families and wish them peac Jai Hind pic.twitter.com/HIAltyZ7QX
— Virat Kohli (@imVkohli) May 3, 2020
‘वनडे और T20 में कोहली से ज्यादा प्रभावशाली हैं रोहित, Dhoni की वजह से ‘हिटमैन’ हुए सफल’
दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने जवानों को असली हीरो करार दिया है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और वर्तमान में बीजेपी सांसद गंभीर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ असली हीरो कौन है? ऐक्टर, खिलाड़ी या फिर नेता? नहीं सिर्फ एक सैनिक ही असली हीरो है. हमेशा के लिए. उन वीर सैनिकों के माता-पिता को सलाम.’
Who is a real hero?
Actor? Sportsperson? Politician?
No, only a SOLDIER! Forever & Always!
Salute to their parents! Bravest souls walking on Earth! https://t.co/H9rmixcvB7
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 3, 2020
TRENDING NOW
आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद के अलावा नायक राजेश कुमार, लांस नायक दिनेश और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी भी शहीद हो गए.