कोहली का विकेट लेकर दी थी गाली, ईनाम में मिला बल्ला
विराट कोहली को बोल्ड करने वाले नीतीश राणा को गिफ्ट में मिला बल्ला।
आईपीएल के तीसरे मुकाबले में कोलकाता के नीतीश राणा ने लगातार दो गेंद पर बेंगलौर के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का विकेट झटक काफी सुर्खियां बटोरी थी। राणा ने कोहली को बोल्ड करने के बाद तो अपशब्द भी निकाले थे। इस बहुमूल्य विकेट लेने के बाद राणा को ईनाम में बल्ला मिला है जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर साझा की।
केकेआर के खिलाड़ी नीतीश राणा ने भारतीय टी20 लीग के तीसरे मुकाबले में बेंगलौर के खिलाफ एक के बाद एक लगातार दो अहम विकेट निकाल टीम को शानदार कामयाबी दिलाई थी। राणा ने पहले तो टी20 के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स का विकेट झटका। इसके ठीक बाद अगली ही गेंद पर कप्तान विराट कोहली को बोल्ड कर दिया। इस विकेट को लेने के बाद राणा ने कुछ अपशब्द भी निकाले थे जिसकी काफी आलोचनी भी हुई थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है। कोहली ने अपनी इसी भावना का परिचय देते हुए उनका विकेट लेने वाले नीतीश राणा को अपना बल्ला गिफ्ट में दिया है। कोहली ने राणा को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कदम उठाया है जिससे यह युवा भी काफी उत्साहित है। कोहली से मिले बल्ले को लेकर नीतीश राणा ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए उनको शुक्रिया कहा। राणा ने तस्वीर के साथ लिखा, 'जब खेल के महानतम खिलाड़ियों से एक आपकी सराहना करता है तो इसका मतलब है कि आप कुछ सही कर रहे हैं। इस बल्ले के लिए बहुत शुक्रिया, विराट भैया, मुझे इसी तरह के प्रोत्साहन की जरूरत थी।'
आपको बता दें कि नितीश राणा पिछले सीजन में मुंबई की टीम का हिस्सा था। कोलकाता ने उन्हों इस साल अपनी टीम के लिए खरीदा है। घरेलू क्रिकेट में वह दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते हैं।
COMMENTS