×

'मैं शांति में...', क्या रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले हैं विराट कोहली? क्यों कही ये बात

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा हिंट दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Mar 15, 2025, 08:30 PM (IST)
Edited: Mar 15, 2025, 08:30 PM (IST)

Virat Kohli Give Retirement Hint: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और फैंस के चहेते विराट कोहली ने हाल ही में अपने संन्यास को लेकर संकेत दिए हैं, जिससे क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ जुड़ने के बाद, कोहली ने एक इवेंट में अपने भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की. इस बातचीत में विराट ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विराट ने दिया रिटायरमेंट का हिंट

कोहली ने कहा, “हो सकता है कि मेरे पास दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा न हो, इसलिए मैं पीछे जो कुछ भी हुआ, उससे शांति में हूं.” उनके इस बयान से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि संन्यास के बाद वह क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूंगा, लेकिन हो सकता है कि मैं खूब यात्रा करूं.”

हाल ही में समाप्त हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने पांच मैचों में 54 की औसत से 218 रन बनाए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक 100 रनों की पारी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी शामिल थी.

TRENDING NOW

विराट अब अपने इस शानदार फॉर्म को आईपीएल में भी बरकरार रखना चाहेंगे और इस बार आरसीबी को पहला आईपीएल का खिताब दिलाने के लिए पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में कोहली के बल्ले से कितने रन निकलते हैं.