This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
डिविलियर्स के संन्यास के 3 दिन बाद विराट कोहली ने किया ट्वीट
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स मौजूदा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले थे।
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 26, 2018 4:11 PM IST

विश्व में मिस्टर 360 के नाम से पॉपुलर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार को जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तब सभी उनके अचानक लिए गए इस फैसले से हैरान थे। हालांकि बाद में सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों का तांता लग गया और सभी अपने-अपने तरीके से भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे थे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी डिविलियर्स के इस फैसले के 3 दिन बाद अपने दोस्त के लिए टवीट किया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-kane-williamson-says-it-was-a-great-fighting-effort-from-the-lads-715934″][/link-to-post]
कोहली ने अपने टवीट में लिखा, ‘मेरे भाई आप जो भी करो उसके लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए आपने बल्लेबाजी को चेंज कर दिया। भविष्य के लिए मेरी ओर से आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’ विराट के इस टवीट को उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया है।
गौरतलब है कि एबी डिविलियर्स ने आईपीएल-11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला था जिसकी कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। डिविलियर्स ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी भी की थी। उन्होंने इस आईपीएल में 12 मैच खेले थे जिसमें 174.54 की स्ट्राइक रेट से कुल 480 रन बनाए। डिविलियर्स ने इस दौरान 6 अर्धशतक भी लगाए। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन रहा।
कोहली और डिविलियर्स ने मिलकर कई बार टीम के लिए शानदार साझेदारी कर आरसीबी जीत दिलाई है। हालांकि इसके बावजूद आरसीबी की टीम मौजूदा आईपीएल के टॉप-4 में जगह बनाने में असफल रही।
Wish you all the best in everything that you do my brother. You’ve changed the way batting was seen in the time you’ve played international cricket. My best wishes to you and your family for this amazing journey ahead @ABdeVilliers17 pic.twitter.com/uxtRAPl3zA
— Virat Kohli (@imVkohli) 26 May 2018
TRENDING NOW
डिविलियर्स को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता था। वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है। वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है।