×

विराट कोहली ने उसमें बहुत निवेश किया है, शोएब अख्तर ने बताई केएल राहुल की कामयाबी की बड़ी वजह

शोएब अख्तर का मानना है कि केएल राहुल को करियर में इस मुकाम पर पहुंचाने में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 25, 2022 4:06 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केएल राहुल (KL Rahul) की कामयाबी के पीछे विराट कोहली (Virat Kohli) का बहुत बड़ा हाथ है। केएल राहुल (KL Rahul) के लिए आईपीएल (IPL) करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunriesers Hyderabad) के लिए वह बहुत अच्छा नहीं खेल पाए थे। लेकिन विराट कोहली (Virat kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने उन्हें चुना और 2017 तक उन्हें मिडल-ऑर्डर में मौका दिया। राहुल ने कोहली की कप्तानी में ही टेस्ट डेब्यू भी किया। हालांकि खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

इस सबके बावजूद, कोहली को केएल राहुल की क्षमताओं पर भरोसा कायम रहा। विराट ने सभी फॉर्मेट में राहुल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना शुरू किया। यह भारतीय क्रिकेट के लिए फायदेमंद साबित हुआ। तब से न सिर्फ आईपीएल बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह बहुत अच्छे फॉर्म में हैं। इसके साथ ही उनकी लीडरशिप क्वॉलिटी में भी सुधार है। 30 वर्षीय राहुल ने आईपीएल 2022 में कुल 537 रन बनाए। उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंची है।

अख्तर ने राहुल का सपॉर्ट करने के लिए विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट ने केएल राहुल के करियर की शुरुआत से ही उनका साथ दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल अब उस भरोसे पर खरे उतर रहे हैं। अख्तर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले से पहले कहा कि राहुल इस मुकाबले में बहुत अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल एक बार फिर मैच-जिताऊ पारी खेल सकते हैं।

स्पोर्टकीड़ा के साथ बातचीत में अख्तर ने कहा, ‘विराट कोहली जब भारतीय टीम के कप्तान थे तो उन्होंने केएल राहुल में काफी निवेश किया था। उन्होंने राहुल से पारी की शुरुआत करवाई। उन्हें भारतीय टीम का एक स्थायी सदस्य बनाया। राहुल एक अच्छा और समझदार लड़का है। उसने खुद को साबित किया है। उन्होंने दिखाया है कि वह भारत और आईपीएल में कितने दमदार खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि इस मैच में केएल राहुल एक बहुत अहम खिलाड़ी होंगे।’

TRENDING NOW

अख्तर ने आगे कहा, ‘दो नई टीमों- लखनऊ और गुजरात- को खुद को साबित करना था और वे इसे बहुत अच्छे तरीके से कर रहे हैं। मैं इस मैच में केएल राहुल पर दांव लगाऊंगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि मैच को कंट्रोल करते हुए क्या उन्हें दर्शकों का साथ मिलता है। उन्हें उन सेकंड के लिए गेंद पर बहुत शिद्दत से ध्यान लगाना होगा।’