×

श्रेयस अय्यर बोले- युवाओं के रोल मॉडल हैं विराट कोहली

कहा- वह जब भी मैदार पर उतरते हैं तो ऐसा लगता है कि वह अपना पहला मैच खेल रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 9, 2020 8:29 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें युवाओं के लिए रोल मॉडल बताया है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की इंस्टाग्राम चैट में अय्यर ने कहा,‘जब वह (कोहली) टीम के अपने साथियों की तारीफ करते हैं तो यह शानदार अहसास होता है. वह सभी युवाओं के लिए आदर्श हैं.’

डोनाल्ड के बाउंसर से चोटिल होने पर अकरम को लगे थे 20 टांके

श्रेयस ने पिछले एक साल से लिमिटेड ओवर में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया को लंबे समय से लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में चौथे नंबर के बल्लेबाज की तलाश थी जो लगता है कि श्रेयस के रूप में मिल गया है. श्रेयस को कोहली सहित टीम मैनेजमेंट का समर्थन प्राप्त है.

कोहली की तारीफ करते हुए श्रेयस ने कहा, ‘वह जब भी मैदार पर उतरते हैं तो ऐसा लगता है कि वह अपना पहला मैच खेल रहे हैं. वह कभी नहीं थकते और शेर की तरह उर्जावान रहते हैं. जब वह मैदान में प्रवेश करते हैं तो अलग भाव-भंगिमा नजर आती है. आप उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं.’

स्टोक्स को इंग्लैंड की कप्तानी करते नहीं देखना चाहते केविन पीटरसन, ये है वजह

TRENDING NOW

श्रेयस ने अब तक 18 वनडे और 22 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उन्होंने वनडे में एक शतक और 8 अर्धशतक के साथ कुल 748 रन बनाए हैं वहीं टी-20 में उनके नाम 417 रन दर्ज है.