×

अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं विराट कोहली, उम्मीद है जल्द फॉर्म में आएंगे: अजीत अगरकर

पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा है कि अगर विराट कोहली फॉर्म में में लौट आते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बेहद फायदेमंद होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 31, 2022 3:46 PM IST

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन अगर वो फॉर्म में में लौट आते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बेहद फायदेमंद होगा।

कोहली ने जनवरी की शुरुआत में टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था। पिछले साल विराट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे कप्तान पद से भी हटा दिया था।

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम के दौरान अगरकर ने कहा, “आखिर में आप उतने ही सफल होते हो जिसकी कि आपकी टीम और अगर आप नहीं जीतते तो इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने महान खिलाड़ी हैं, ऐसी टीम में खेलना मजेदार नहीं होता।”

उन्होंने कहा, “हमने अलग-अलग कॉम्बिनेशन की बात की- विराट कोहली अहम होंगे क्योंकि वो जिस तरह का खिलाड़ी है लेकिन फिलहाल वो अपने सर्वश्रेष्ठ पर नहीं है जो कि सच है और जितनी जल्दी वो अपना फॉर्म हासिल करेगा रोहित शर्मा के लिए टीम मैनेज करना उतना ही आसान होगा। विराट कोहली का फॉर्म मेरे लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है लेकिन हम सभी को पता है कि वो किस तरह का खिलाड़ी है। इसलिए उम्मीद है कि वो अपना फॉर्म जल्द हासिल कर लेगा।”

कोहली के बल्ले से आखिरी शतक नवंबर 2019 में आया था जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी।

कार्यक्रम के दौरान आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “निजी तौर पर, आप 50 को 100 में बदलना चाहेंगे क्योंकि आपको मुश्किल दिनों के लिए भी कुछ बचाना होता है। रनों के मामले में वो अपने फॉर्म के खराब दौर से नहीं गुजर रहा है, लेकिन जब आप उसे बल्लेबाजी करते देखते हैं तो आप पुराने विराट कोहली को नहीं देखते हैं।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “वो आक्रामक नहीं लग रहा, वो दबाव नहीं डाल रहा, वो अब भी रन बना रहा है और सभी महान बल्लेबाज यही करते हैं- हमने सचिन, राहुल सभी को रन बटोरते देखा है लेकिन कोहली रन बटोरने वाला नहीं है, वो दबाव डालने वाला है लेकिन वो अभी वहां पर नहीं है। लेकिन एक चीज जो मैं देखना चाहता हूं वो है रोहित शर्मा का स्टैंप और उस ब्रांड का क्रिकेट जो वो खेलना चाहता है।”