×

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जॉन्टी रोड्स ने कहा- मौजूदा क्रिकेटरों में सबसे फिट हैं विराट कोहली

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ लाइन चैट सेशन में हिस्सा लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 18, 2020 2:07 PM IST

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स का मानना है कि क्रिकेट के मैदान पर फील्डिंग का महत्व भी बल्लेबाज और गेंदबाजी जितना ही है। अपनी तेज तर्रार फील्डिंग के लिए मशहूर रोड्स ने भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ लाइव इंस्टाग्राम सेशन पर बातचीत के दौरान चर्चा में विराट कोहली को मौजूदा क्रिकेट का सबसे फिट खिलाड़ी बताया।

रोड्स ने कहा, “हमें खिलाड़ियों की अलग अलग शारीरिक जरूरतों को देखना होगा, वो कितनी जल्दी चोटिल होते हैं और फिटनेस की वजह से उनका खेल कितना सुधरा। इस मामले में विराट कोहली का कायापलट लाजवाब है। ना केवल एक्सरसाइज बल्कि उसकी डाइट को देखें। मेरे हिसाब से वो सबसे फिट है।”

रैना के साथ बातचीत के दौरान रोड्स ने फिटनेस के साथ साथ फील्डिंग पर उसके प्रभाव की चर्चा भी की। उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी 1992 विश्व कप के दौरान एक अच्छी फील्डिंग टीम का हिस्सा था, जहां मैं लाइमलाइट में आया था। जैसा कि बाकी टीमों के लिए नहीं हुआ, उनके पास केवल 2-3 अच्छे फील्डर थे। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं, बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ फील्डिंग भी खेल का अहम हिस्सा बन गई है। उदाहरण के लिए, टेस्ट मैचों में कैच बेहद अहम होते हैं। आप कोहली जैसे खिलाड़ियों को टेस्ट मैच में एक भी मौका नहीं देना चाहेंगे।”

अपने करियर के दौरान कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर पवेलियन भेजने वाले रोड्स ने उस बल्लेबाज का नाम बताया, जिसे रन आउट करना उनके लिए काफी मुश्किल होता था।

TRENDING NOW

50 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “माइकल बेवन बहुत तेज थे। वो मेरी तरह मध्यक्रम के बल्लेबाज थे और हमारे सामने टीम को सीमारेखा के पार ले जाने की चुनौती होती है। इसलिए हम विकेट के बीच एक रन को दो में बदलते हैं। और बेवन बहुत तेज थे। डॉयरेक्ट हिट आपको ज्यादातर समय सफलता दिलाती है लेकिन बेवन के साथ नहीं। वो हमेशा रेखा पार कर लेता था।”