×

विराट कोहली का बयान वायरल, बाबर आजम की जमकर तारीफ, देखें वीडियो

कोहली ने पिछले सीजन एशिया कप से पहले बाबर आजम को लेकर बात की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 13, 2023 11:21 AM IST

एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से होना है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें दो सितंबर को आमने-सामने होगी. इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस को इंतजार है. इस बीच विराट कोहली का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बाबर आजम को लेकर बात की थी.

विराट कोहली का यह बयान नया नहीं है, कोहली ने पिछले सीजन एशिया कप से पहले बाबर आजम को लेकर बात की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे क्रिकेट फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में कोहली ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की है.

बाबर आजम को लेकर क्या बोले थे विराट कोहली ?

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कोहली ने बाबर आजम के साथ पहली मुलाकात का जिक्र किया है. पाकिस्तान के क्रिकेटर इमाद वसीम ने बाबर में बारे में कोहली को बताया था, फिर उनसे मुलाकात हुई. कोहली ने कहा, साल 2019 में उनकी बाबर के साथ पहली मुलाकात हुई थी. कोहली ने कहा, उनकी नजर में बाबर आजम क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, उन्हें खेलते देखना अच्छा लगता है. उन्हें लेकर पहले दिन से जो सम्मान उनके दिल में है, वह कभी बदला नहीं जा सकता.

एशिया कप में आमने-सामने होंगे कोहली-बाबर

एशिया कप में विराट कोहली और बाबर आजम एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. दोनों बल्लेबाजों की एक दूसरे से तुलना हमेशा से की जाती रही है. ऐसे में जब दोनों एक सामने होंगे, फिर क्रिकेट फैंस को एक दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है.