×

काउंटी क्रिकेट में न खेलना विराट के लिए रहा फायदेमंद

भारतीय टीम 23 जून को आयरलैंड-इंग्‍लैैंंड दौरे के लिए रवाना होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 22, 2018 7:04 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली गर्दन में चोट होने के कारण इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट में सर्रे टीम की ओर से नहीं खेल पाए। हालांकि कोहली को काउंटी क्रिकेट में न खेलने का कोई मलाल नहीं है। उन्‍होंने कहा है कि काउंटी में न खेलना उनके लिए फायदेमंद रहा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rajneesh-gurbani-eagerly-waiting-to-learn-new-things-from-rahul-dravid-721811″][/link-to-post]

कोहली ने इंग्‍लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘देखा जाए तो यह मेरे लिए सबसे अच्छी चीज हुई। मैं वहां जाकर परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना चाहता था क्योंकि वहां हमने बहुत अधिक मैच नहीं खेले है क्योंकि हम चार साल बाद वहां खेलने जा रहे हैं। ऐसे में आप भूल जाते हो कि जब आप वहां आखिरी बार खेले थे तो परिस्थितियां कैसी थी।’

उन्‍होंने कहा ,‘मैं वहां 90 प्रतिशत की फिटनेस के साथ जाता बजाय 110 प्रतिशत फिट होकर जैसा कि अभी मैं महसूस कर रहा हूं। मैं वर्तमान की स्थिति को चाहता क्योंकि मुझे दौरे के लिए तरोताजा रहने की जरूरत है। हालांकि ऐसा मेरा इरादा नहीं था लेकिन यह मेरे लिए सबसे अच्छी बात हुई।’

कोहली ने जताई नाखुशी

भारतीय टीम जब 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गई  थी तो उस समय कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। जेम्स एंडरसन के सामने आफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर उनकी क्षमता पर सवाल उठाये गये और वह एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए थे।

TRENDING NOW

कोहली से पूछा गया कि क्या अब वह खुद को बेहतर बल्लेबाज मानते हैं तो उन्होंने 2014 दौरे का लगातार जिक्र किये जाने पर नाखुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कई लोगों को लंबे समय से इंग्लैंड के पिछले दौरे की ही याद है। मुझे लगता है कि इस बीच हम चैंपियंस ट्रॉफी (2017) में खेले थे और इसका आयोजन बांग्लादेश में नहीं किया गया था।’