×

लॉकडाउन में बिना कुछ किए विराट कोहली ने कमाए करोड़ों, इस सूची में टॉप-10 में शामिल

भारत में मार्च के अंत से ही लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसमें अब कुछ ढील दी जा रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 6, 2020 3:21 PM IST

लॉकडाउन (Lockdown) के इस दौर में हर किसी का व्‍यवसाय प्रभावित है. रोजगार छिनने के बाद मजदूरों के पैदल ही अपने घर जाने की खबरें तो हर कोई सुन रहा होगा. इसी बीच खबर आई है कि लॉकडाउन में घर बैठे-बैठे भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने बिना कुछ दिए ही करोड़ों रुपये की कमाई कर डाली है. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शीर्ष-10 खिलाड़ियों की सूची में विराट इकलौते क्रिकेटर हैं.

यह आंकड़े 12 मार्च से 14 मई के बीच यानी लॉकडाउन के बीच अटेन ने जुटाए हैं जिसमें कोहली ने अपनी पहचान शीर्ष खिलाड़ियों में दर्ज कराई है. कोहली इस सूची में छठे स्थान पर हैं. उन्होंने स्पांसर पोस्ट के जरिए 379, 294 पाउंड जुटाए हैं. उन्होंने इस लॉकडाउन के दौरान सिर्फ तीन पोस्ट किए और प्रति पोस्ट लगभग 126,431 पाउंड कमाए हैं.

इस सूची में दुनिया के स्टार फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर हैं. इस दौरान इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पुर्तगाल के इस खिलाड़ी ने 1.8 मिलियन पाउंड कमाए हैं. रोनाल्डो के बाद स्पेन के फुटबाल कल्ब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी दूसरे और ब्राजील के स्टार फुटबालर नेमार तीसरे स्थान पर हैं. इन दोनों ने क्रमश: 1.2 और 1.1 मिलियन पाउंड कमाए हैं.

TRENDING NOW

लॉकडाउन के चलते मार्च में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज बीच में ही रद्द हो गई थी. आईपीएल 2020 का आयोजन भी अबतक नहीं हो सकता है. ऐसे में हर कोई खिलाड़ी अपने घर में ही कैद है.