×

भारतीय कप्तान विराट कोहली की सफलता के पीछे है इस पूर्व खिलाड़ी का हाथ

विराट कोहली ने पूर्व चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम में कदम रखा था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: May 30, 2020, 05:43 PM (IST)
Edited: May 30, 2020, 05:43 PM (IST)

भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ सालों में विश्व क्रिकेट को एक नए स्तर पर लेकर गए हैं और वो अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अपने शुरुआती दिनों में कोहली का समर्थन करने वालों में से एक तत्कालीन चयनकर्ता प्रमुख क्रिस श्रीकांत हैं।

श्रीकांत ने कहा है कि कोहली उनके कार्यकाल के दौरान शीर्ष चयन में से एक हैं। श्रीकांत ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, “एक चयनकर्ता के रूप में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय, मेरे लिए शीर्ष चयन है। जिस तरह से उन्होंने खुद का विकास किया है और वे आगे बढ़े हैं, उन पर मुझे बहुत गर्व है।”

हाल में, इंग्लैंड के महान बल्लेबाज इयान बॉथम कहा था कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोहली परफेक्ट खिलाड़ी हैं और अगर वह इस समय क्रिकेट खेल पाते तो उनके खिलाफ खेलना पसंद करते।

TRENDING NOW

बॉथम ने कहा था, “विराट कोहली विरोधियों से मैच खींच लाते हैं। वह अपने खिलाड़ियों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। अगर मैं खेल पाता तो उनके खिलाफ खेलना पसंद करता। वह भारतीय क्रिकेट को आगे की तरफ ले जाने के लिए एकदम सही शख्स हैं।”