×

WI vs IND 2nd ODI: विराट कोहली को नन्ही फैन ने दिया ब्रेसलेट का तोहफा, किंग कोहली ने भी दिखाया प्यार- वीडियो

विराट कोहली को उस नन्ही फैन ने अपने हाथों से बना ब्रेसलेट गिफ्ट किया. और कोहली ने इसे अपनी कलाई पर पहन लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 30, 2023 11:56 AM IST

भारतीय टीम दुनिया में कहीं भी खेले उसके चाहने वाले हर जगह मौजूद होते हैं. सात समुंदर पार वेस्टइंडीज में भी टीम इंडिया को सपॉर्ट करने के लिए फैंस पहुंचे हुए हैं. कैरेबियाई द्वीप समूह पर टीम इंडिया और खास तौर पर विराट कोहली के फैंस हौसला बढ़ाने पहुंच रहे हैं. कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. उनके चाहने वाले हर उम्र में मौजूद हैं. इसका एक उदाहरण शनिवार को देखने को मिला. बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक छोटी सी बच्ची ने विराट को हाथ से बना एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया.

खेलने नहीं उतरे कोहली

शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली और रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उन्हें मैदान पर नहीं देखकर फैंस बेशक निराश हुए होंगे. लेकिन उनसे पर्सनली मिलकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उस निराशा को कुछ हद तक कम कर दिया होगा.

कोहली को मिला तोहफा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक नन्ही फैन ने कोहली को हाथ से बना हुआ एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया. कोहली ने भी इसे प्यार से स्वीकार किया और अपने कलाई पर पहन लिया. इसके बाद उन्होंने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिया.

कोहली के साथ ही सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने भी फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. भारतीय फैंस का रोमांच देखते ही बनता था.

‘यह कोहली का बड़प्पन’

कोहली को गिफ्ट देने वाली नन्ही लड़की के पिता ने भी कोहली का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने इस वीडियो में कहा, ‘हमारा परिवार क्रिकेट को प्यार करता है. हम यहां मिले. क्रिकेट देखने के लिए यह बढ़िया अवसर था. यह कोहली का बड़प्पन था कि वह हमसे मिलने आए. और मेरी बेटी ने अपने हाथ से जो ब्रेसलेट बनाया था उसे उन्होंने पहना.’

TRENDING NOW

तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर

मैच की बात करें तो भारत को बारबाडोस में खेले गए इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. टीम के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. भारतीय टीम सिर्फ 181 रन पर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप की हाफ सेंचुरी और कीसी कार्टी के 48 रन की बदौलत चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए नाबाद 91 रन की पार्टनरशिप हुई.

Tags: